Darbhanga News: दरभंगा. मिथिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माध्वेश्वर परिसर में नगर निगम कचरा ढ़ोने वाले वाहनों को लगा रहा है. शहर की गंदगी को ढ़ोने वाले वाहनों को मंदिर परिसर में दो दिनों से लगाया जा रहा है. मां श्यामा, मां तारा, मां अन्नपूर्णा तथा भगवान भोले नाथ का पवित्र मन से दर्शन करने आने वाले लोग अपवित्र वाहनों को परिसर में लगे होने को लेकर निगम की सोंच पर चर्चा करते हैं. लोगों का कहना है कि निगम इस तरह से क्या किसी अन्य धर्म के पवित्र स्थलों पर कचरा ढ़ोने वाली गाड़ियों को लगाने की हिम्मत कर सकता है क्या? लोग निगम प्रशासन की इस कारस्तानी पर हैरान हैं. मंदिर परिसर की पवित्रता पर इसे आघात माना जा रहा है. लोगों का कहना है कि तात्कालिक रूप से ही सही, अगर इन वाहनों को निगम परिसर से दूर पार्क करना था, तो शहर में जगह की कमी नहीं थी. इंद्र भवन मैदान, फायर बिग्रेड परिसर, पुराना सर्वे ऑफिस परिसर आदि जगहों पर इन गाड़ियों को लगाया जा सकता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है