Darbhanga News: दरभंगा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम हुआ. सीएम साइंस कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने दोनों नेताओं को श्रद्धांजलि दी. कहा कि दोनों नेताओं को शांति, अहिंसा और देश की आजादी के प्रति गहरा लगाव था. दोनों के विचारों ने न सिर्फ हमारे देश का मार्गदर्शन किया, बल्कि पूरे विश्व को भी अहिंसा की राह दिखाई. मौके पर कॉलेज में पौधारोपण किया गया. इस दौरान सूबेदार मेजर मदन तमांग, एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट अभय सिंह, पूर्व कैडेट सुशील कुमार, प्रशिक्षु जेसीओ जितेंद्र सिंह, हवलदार कुलदीप सिंह, सीनियर अंडर ऑफिसर विपिन कुमार, अंडर ऑफिसर मोहित कुमार, सार्जेंट अक्षित कुमार आदि मौजूद थे. महात्मा गांधी कॉलेज में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार के नेतृत्व और प्रधानाचार्य डॉ रामदेव चौधरी की अध्यक्षता में जयंती मनाई गई. इसमें आरएसएस के विभाग प्रचारक रविशंकर प्रसाद ने गांधी के सामाजिक आंदोलन की महत्ता एवं उसकी खामियों को लोगों के बीच रखा. डॉ ज्वाला चंद्र चौधरी ने गांधी के सत्य, अहिंसा व लाल बहादुर शास्त्री की सादगी को अपनाने पर बल दिया. प्रधानाचार्य डॉ चौधरी ने समाज एवं परिवार में स्वच्छता एवं उसकी अच्छाई को दैनिक जीवन में अपनाने पर बल दिया. डॉ मदन लाल केवट ने गांधी के सामाजिक दर्शन व लाल बहादुर शास्त्री के राष्ट्रीय प्रेम को रेखांकित किया. कार्यक्रम में डॉ बालेंद्र प्रसाद, डॉ राधाकृष्णन प्रसाद, डॉ भृगु प्रसाद, डॉ शत्रुघ्न प्रसाद, राजकुमार साह, डॉ चंद्रा कर्ण, डॉ गणेश प्रसाद यादव, डॉ शिखा आदि मौजूद थे. जगदम्बा संस्कृत महाविद्यालय बाथो में प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार पूर्वे की अध्यक्षता व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राम कुमार झा के संचालन में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन समारोह एवं गांधी-शास्त्री जयंती मनाई गई. संगोष्ठी का आयोजन भी हुआ. इसमें डॉ अशोक कुमार, डॉ नन्द किशोर ठाकुर, डॉ अजय कुमार, डॉ प्रशाना कुमार प्रसून, डॉ रवीन्द्र मोहन मिश्र आदि ने विचार रखा. महारानी अधिरानी रमेश्वरलता संस्कृत महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के समापन एवं दोनों महापुरुषों की जयंती समारोह में प्रधानाचार्य डॉ दिनेश झा ने कहा कि स्वराज से पहले स्वच्छता को गांधी ने भी काफी अहमियत दी थी. डॉ रामसेवक झा, डॉ ममता पाण्डेय आदि ने भी विचार रखा. निबंध प्रतियोगिता में आदर्श कुमार को प्रथम, सत्यम कुमार को द्वितीय तथा राधारमण झा को तृतीय मिला. सभी को पुरस्कृत किया गया. संचालन डॉ मैथिली कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ मुकेश प्रसाद निराला ने किया. सीएम कॉलेज परिसर में कॉलेज व पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय की ओर से स्वच्छता एवं पौधारोपण कार्यक्रम हुआ. प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद एवं पीएनबी के मंडल प्रमुख रवि भूषण झा सहित अन्य लोगों ने साफ सफाई की एवं फलदार व फूलों के पौधे लगाए. प्रधानाचार्य ने सफाई और पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला. बैंक के मंडल प्रमुख ने बैंक के पलाश 2.0 कार्यक्रम पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में अभय चंद्र मलिक, डॉ मयंक श्रीवास्त, विष्णु वर्मा, अरुण कुमार झा, आनंद, रवि भूषण कुमार, रमणकांत मिश्रा, मनोज कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, अश्विनी कुमार झा आदि मौजूद थे. रमाबल्लभ जालान बेला कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ नरेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में स्वच्छता पखवाड़े का समापन एवं महापुरुषों की जयंती मनाई गई. कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी शिवनारायण राय कर रहे थे. कार्यक्रम में में लाल टूना झा, उग्र नारायण त्रिवेदी, अनिल ठाकुर, दयानंद प्रसाद, मनोज कुमार, रमेश कुमार, अरविंद कुमार, वीरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, विनोद दास, स्वयंसेवक सुजीत कुमार आदि शामिल थे. महारानी कल्याणी कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो. रहमतुल्लाह ने कहा कि गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे. उन्होंने कभी हिंसा का समर्थन नहीं किया और अहिंसा के बल भारत को आजादी दिलाई. लाल बहादुर शास्त्री की सादगी, देशभक्ति और ईमानदारी के प्रतीक थे. इस अवसर पर डॉ शम्से आलम, डॉ आलोक प्रभात, मुकुल किशोर वर्मा, डॉ रीता कुमारी आदि उपस्थित थे. बाबा साहेब राम संस्कृत महाविद्यालय पचाढ़ी में प्रधानाचार्य डॉ दिनेश झा की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. इसमें डॉ त्रिलोक झा, डॉ निहार रंजन सिन्हा, डॉ अनिता कुमारी, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ प्रबोध नारायण ठाकुर, मगन कुमार झा, सत्यम पराशर आदि मौजूद थे. एमएलएसएम कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ शंभू कुमार यादव ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलायी. मुख्य अतिथि डॉ आरएन चौरसिया ने गांधी एवं शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. एनसीसी पदाधिकारी डॉ संगीता कुमारी, खेल पदाधिकारी डॉ उदय कुमार, डॉ केएम सरस्वती, डॉ अनुप्रिया, डॉ कुमुद कुमारी, डॉ दिवाकर, मुकेश कुमार झा, राम नारायण पंडित, पूजा कुमारी तथा मणिकांत ठाकुर आदि ने भी विचार रखा. संचालन डॉ सुबोध चन्द्र यादव तथा कुमार नरेन्द्र नीरज ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है