Darbhanga News: दरभंगा. नववर्ष के प्रथम दिन श्यामा मंदिर में पूजा करने पहुंची एक दर्जन महिला श्रद्धालुओं के जेवरात बदमाश ले उड़े. भीड़ का फायदा उठाकर बदमाशों ने महिलाओं के गले से चेन, कान की बाली सहित कई कीमती जेवरात की चोरी कर ली. इससे श्रद्धालुओं में काफी आक्रोश देखा गया. लोग पुलिस प्रशासन व मंदिर प्रशासन से काफी नाराज थे. उनका कहना था कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये गये थे. भीड़ में चोर गिरोह के सदस्य सक्रिय थे, जिन्होंने घटना को अंजाम दिया. बेगूसराय के गौड़ा निवासी सुधीर कुमार का कहना है कि वह परिवार के साथ पूजा करने के लिए आये थे. 10 बजकर 20 मिनट पर प्रियंका कुमारी के गले से तीन भर के सोने का चेन उड़ा लिया गया. उनका कहना है कि 10 से 15 महिलाओं से लगभग 30 लाख के जेवरात की चोरी हुई है. बताया कि प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है. कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. चोरी के बाद शिकायत करने पर भी पुलिस व न्यास समिति के सदस्य कोई विशेष कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. वह डीएम का जहां घर पड़ता है वहीं के निवासी हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन व मंदिर प्रशासन पा नाराजगी व्यक्त की. वहीं लक्ष्मीसागर निवासी भारती देवी ने बताया कि नववर्ष पर वह श्यामा मां मंदिर में दर्शन करने के लिए आयी थी. प्रसाद देने के दौरान लगभग साढ़े दस बजे उनके गले का चेन व झुमका गायब कर दिया गया. इस संबंध में श्यामा न्यास समिति के मैनेजर अमरजीत कारक का कहना है कि असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया गया है. पुलिस के लोग भी मंदिर में घूम रहे हैं. दो लोगों ने शिकायत की है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है