24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: शहर में आरओबी निर्माण की गति तेज, आकार लेने लगे रोड ओवर

Darbhanga News:रेल फाटकों पर बहुप्रतीक्षित रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण की रफ्तार तेज हो गयी है.

Darbhanga News: दरभंगा. रेल फाटकों पर बहुप्रतीक्षित रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण की रफ्तार तेज हो गयी है. शहर की सबसे बड़ी समस्या सड़क जाम से निजात के लिए जरूरी इन पुलों के मद्देनजर काम चल रहा है. आरओबी अब आकार लेने लगे हैं. यूं तो तीनों रेल फाटकों पर निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन सबसे तेज रफ्तार दरभंगा हवाई अड्डा जाने वाले पथ पर अवस्थित बेला रेल फाटक के आरओबी में नजर आ रहा है. जितनी जल्दी इन आरओबी का निर्माण पूर्ण होगा, उसी शीघ्रता से शहरवासियों को सड़क जाम की समस्या से निजात मिलेगी. उल्लेखनीय है कि शहर के आधा दर्जन से अधिक स्थलों पर आरओबी का निर्माण प्रस्तावित है. शहर को दो भागों में रेल लाइन के द्वारा बांटे जाने तथा ट्रेनों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि के कारण बंद रेल फाटकों की वजह से सड़क जाम की समस्या यहां नासूर बन गयी है. यही वजह है कि शहर में सवारी बसों का प्रवेश रोक दिये जाने के बावजूद राहगीरों को इस समस्या से पर्याप्त राहत नहीं मिल सकी है.

पिलर गाड़ने का काम अंतिम चरण में

आरओबी निर्माण में जुटे संवेदक रेल फाटकों पर इसके निर्माण के लिए काम को दो हिस्सों में बांट आकार देने के प्रयास में जुटा है. दरभंगा हवाई अड्डा एवं दिल्ली मोड़ बस स्टैंड जाने वाली सड़क पर अवस्थित बेला रेल गुमटी पर गति सबसे तेज दिख रही है. यहां पिलर गाड़ने का काम अंतिम चरण में दिख रहा है. पिलर के उपर सीमेंटेड गार्टर डालने का भी काम चल रहा है. वहीं लहेरियासराय चट्टी गुमटी पर पिलर अपनी ऊंचाई बढ़ा चुका है. पंडासराय फाटक पर भी कुछ ऐसी ही स्थिति है. सनद रहे कि इसी वर्ष पांच फरवरी को आरओबी निर्माण की सरगर्मी धरातल पर आरंभ हुई थी.

दोनार में सर्वाधिक दबाव, काम शुरू नहीं

दरभंगा जंक्शन एवं लहेरियासराय स्टेशन के बीच दोनार चौक पर स्थित रेल फाटक पर आरओबी निर्माण की जरूरत सर्वाधिक है. सवारी बसों का शहर में प्रवेश रोक दिये जाने के बावजूद इस गुमटी पर वाहनों का भारी दबाव रहता है. जिले के दो अनुमंडलों सहित तीनों अनुमंडलों के इलाकों के साथ सहरसा के लिए भी यह सबसे निकटतम मुख्य मार्ग है. ताजुब्ब की बात यह है कि इस रेल फाटक पर जब आरओबी निर्माण की आधारशिला रखी गयी थी, तब किसी दूसरे रेल फाटकों पर निर्माण की कवायद चर्चा में भी नहीं थी, परंतु आज अन्य फाटकों पर निर्माण जहां आरंभ हो चुका है, वहीं दोनार में सरगर्मी भी आरंभ नहीं हो सकी है. संपन्न लोकसभा चुनाव से कुछ समय पूर्व ही इस रेल फाटक पर आरओबी निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें