विकराल होती जा रही सड़क जाम की समस्या, सुपौल बाजार के कारोबारियों का व्यवसाय प्रभावित
Darbhanga News:सुपौल बाजार की मुख्य सड़क पर जाम की समस्या विकराल होती जा रही है. नगर पंचायत गठन के बावजूद यातायात व्यवस्था सुधारने की दिशा में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा सका है.
बिरौल. सुपौल बाजार की मुख्य सड़क पर जाम की समस्या विकराल होती जा रही है. नगर पंचायत गठन के बावजूद यातायात व्यवस्था सुधारने की दिशा में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा सका है. इससे कारोबारी व आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. खासकर ऑटो रिक्शा के अव्यवस्थित खड़े होने व सड़क किनारे फल विक्रेताओं के कारण जाम की समस्या गंभीर हो गयी है. चैंबर ऑफ कॉमर्स बिरौल के सचिव राम शंकर शर्मा ने इस मुद्दे पर गहरी चिंता व्यक्त की है. कहा है कि नगर पंचायत गठित हो जाने के बावजूद जाम की समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जाम की स्थिति का सीधा असर कारोबार पर पड़ रहा है. जाम के कारण ग्राहक बाजार आने से हिचकते हैं. सड़कों पर बढ़ती भीड़ व यातायात की कुव्यवस्था के चलते दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है. खासकर त्योहारों के सीजन में जब बाजार में रौनक होनी चाहिए. मालूम हो कि एसडीओ उमेश कुमार भारती ने कई बार बाजार को जाम से मुक्त करने का प्रयास किया, लेकिन इसका कोई ठोस परिणाम नहीं दिखा. पुल के निकट मछली विक्रेताओं व भगत सिंह चौक के नजदीक फल ठेला वालों का सड़क किनारे अतिक्रमण तथा ऑटो रिक्शा की पार्किंग जाम का प्रमुख कारण बनी हुई है. इन विक्रेताओं व वाहन चालकों पर कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं आयी है. स्थानीय लोगों व व्यापारियों ने प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है. लोगों ने बाजार में वाहनों की पार्किंग व ठेला वालों के लिए विशेष क्षेत्र निर्धारित किए जाने का अनुराेध किया है, ताकि मुख्य सड़क पर आवागमन सुचारू हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है