दरभंगा. समाहरणालय परिसर स्थित जिला नियंत्रण कक्ष चुनाव के दौरान पूरी तरह से चौकस रहा. आने वाली सूचना एवं शिकायतों को तत्क्षण संबंधित अधिकारियों तक प्रेषित किया जाता रहा. प्रमंडल आयुक्त मनीष कुमार दोपहर चार बजे नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करने पहुंचे तथा अधिकारियों के एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रोशन एवं एसएसपी इससे पहले सुबह लगभग 7.30 बजे जिला नियंत्रण कक्ष गये तथा मतदान को लेकर फीड बैक लिया. कई आवश्यक निर्देश दिए. स्वीप कोषांग नोडल पदाधिकारी सह आइसीडीएस डीपीओ डॉ रश्मि वर्मा मतदान प्रतिशत की जानकारी संबंधित पीठासीन पदाधिकारियों से लेती रही. नियंत्रण कक्ष से संचालित ऑनलाइन वेव कास्टिंग के माध्यम से मतदान केंद्रों पर नजर बनायी रखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है