Darbhanga News: पूरे दिन नहीं निकली धूप, कोहरे की चादर में दोपहर बाद तक लिपटा रहा दरभंगा
Darbhanga News:शीतलहर ने फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है.
Darbhanga News: दरभंगा. शीतलहर ने फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. दो दिनों की राहत के बाद पुन: ठंड ने मंगलवार को विकराल रूप धारण कर लिया, लिहाजा पटरी पर पूरी तरह लौटने से पहले ही जनजीवन फिर से बेपटरी हो गयी है. हालांकि मौसम के बदलाव की शुरूआत एक दिन पहले से ही शुरू हो गयी थी. बादलों से ढके आसमान में तो सोमवार को सूर्यदेव की लुकाछिपी दिखी भी, लेकिन मंगलवार को पूरे दिन दर्शन नहीं हुआ. सुबह के समय घुप कुहासा छाया हुआ था. यूं तो पूरे दिन हल्का धुंध छाया रहा, लेकिन दाेपहर तक काेहरे की चादर इस कदर फैली हुई थी कि चंद कदम आगे कुछ भी नजर नहीं आ रहा था. गाड़ियां लाइट जलाने के साथ साइड इंडिकेटर के सहारे रेंगती नजर आयी. मुख्य सड़कों से लेकर फोरलेन तक पर इसका खासा असर दिखा. इस वजह से अधिकांश स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति नगण्य ही रही. गर्म कपड़ों से बदन को ढक कर कामकाजी लोग आवागमन करते दिखे. सरकारी दफ्तरों में आमजन की उपस्थिति न के बराबर रही. अधिकारी व कर्मी भी ठिठुरन भरी ठंड में सिकुड़े दिखे.
सात डिग्री नीचे लुढ़का तापमान का पारा
उल्लेखनीय है कि सोमवार को धुंध व बादल छाये रहने के बाद भी औसत उच्चतम तापमान का स्तर करीब 23 डिग्री रहा था, लेकिन आज यह लगभग सात डिग्री नीचे चला आया. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक मंगलवार को उच्चतम तापमान जहां 17.4 डिग्री रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. उच्चतम तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री कम रहा. इस कड़ाके की ठंड से निजात के लिए एक तरफ जहां लोग अपने-अपने घरों में रजाई व कंबल के नीचे दुबके रहे, वहीं रोजी-रोटी के लिए घर से बाहर निकले लोग अलाव के सहारे जूझते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है