नगर में चार फीट से अधिक तो गांवों में दो से तीन फीट नीचे गिरा जलस्तर

भीषण गर्मी के साथ नगर सहित ग्रामीण इलाके में कुछ जगहों पर भू-जल स्तर में गिरावट दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 11:48 PM

राजकुमार रंजन, दरभंगा.

भीषण गर्मी के साथ नगर सहित ग्रामीण इलाके में कुछ जगहों पर भू-जल स्तर में गिरावट दर्ज की गयी है. नगर निगम क्षेत्र में औसतन 24 से 25 फीट नीचे भू-जल पाया जाता है. वर्तमान में औसत स्तर 29 फीट 04 इंच पर चला गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य रूप से पृथ्वी की सतह से औसतन 17 फीट 03 इंच नीचे भू-जल स्तर रहता है. वर्तमान में इसमें 02 से 03 फीट की गिरावट आई है.

इन स्थानों में जलस्तर में गिरावट :

पीएचइडी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम क्षेत्र के अलीनगर, भच्छी, सुंदरपुर ब्रह्मस्थान, बेला ब्रह्मस्थान, सुंदरपुर सहनी टोला, रुहेलागंज, शिव धारा बाजार समिति एवं लहेरियासराय टावर क्षेत्र में भूजल स्तर में लगातार गिरावट आ रही है. वहीं बहादुरपुर प्रखंड के बहादुरपुर देकुली, बरूआरा, जलवार, दिलावरपुर पंचायत में भू-जल स्तर तेजी से गिर रहा है. बेनीपुर प्रखंड क्षेत्र के बाथो रढियाम, मोहम्मदपुर पंचायत क्षेत्र में भूजल स्तर गिरा है. बिरौल प्रखंड के देकुली जगन्नाथपुर, जाले प्रखंड के रतनपुर, सिंहवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के कुछ पंचायत में भूजल स्तर गिर रहा है. सदर प्रखंड के मुरिया पंचायत, मनीगाछी प्रखंड क्षेत्र के कनकपुर गंगौली, तारडीह के महथौर, बहेड़ी के हथौड़ी के अलावा केवटी, घनश्यामपुर, कुशेश्वरस्थान, अलीनगर, हायाघाट प्रखंडों में भू-जल स्तर गिरने की सूचना विभाग को है.

सामान्य चापाकल से कम गिर रहा पानी : सामान्य चापाकल से पानी कम गिरने की सूचना विभाग को है. चापाकल चलाने में जहां ताकत अधिक लग रहा है, वहीं पानी भी कम गिर रहा है. भू-जलस्तर नीचे गिरने से चापाकल पर दबाव बढ़ गया है.

लक्ष्मीसागर एवं पटोरी केंद्र से जलापूर्ति ठप :

विभागीय जानकारी के अनुसार नगर निगम क्षेत्र के लक्ष्मीसागर जलापूर्ति केंद्र से पेयजलापूर्ति ठप है. मोटर खराब हो जाने की वजह से यह स्थिति है. वहीं हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के पटोरी जलापूर्ति केंद्र के मुख्य पाइप में लीकेज की वजह से पेयजल आपूर्ति ठप होने की बात विभाग कह रहा है. विभाग की मानें तो शनिवार की देर रात तक आपूर्ति बहाल कर ली जायेगी. विभागीय जानकारी के अनुसार जहां-जहां भूजल स्तर गिर रहा है, वहां सतत पेयजल आपूर्ति के लिए काम किया जा रहा है.

पीएचइडी के एसडीओ नीरज कुमार ने बताया कि नगर के लक्ष्मीसागर मोहल्ला एवं हनुमाननगर प्रखंड के पटोरी जलापूर्ति केंद्र से पेयजल आपूर्ति ठप होने की जानकारी है. शनिवार की देर रात से जलापूर्ति प्रारंभ होने की संभावना है. शिवधारा बाजार समिति क्षेत्र में सामान्य चापाकल से कम पानी देने की सूचना मिली है. टेक्निकल टीम ने पाया कि सुबह छह बजे तक सामान्य दिनों की तरह पानी निकाला जा सकता है. दोपहर में थोड़ी परेशानी होती है. शाम के बाद भूजल स्तर सामान्य हो जाता है. जिले के बाकी जगह पर भूजल स्तर में हल्का गिरावट की सूचना है. प्रत्येक वर्ष अप्रैल से जून महीने मे इस तरह की शिकायत आती रहती है. बारिश होते ही भूजल स्तर सामान्य हो जाता है.

Next Article

Exit mobile version