Darbhanga News: मौसम ने ली करवट, बढ़ी ठंड

Darbhanga News:सुबह काम पर सामान्य दिनों की तरह निकले लोगों को अचानक बदले मौसम के मिजाज ने परेशान कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 10:37 PM

Darbhanga News: दरभंगा. आसमान में सूरज को चमकते देख सुबह काम पर सामान्य दिनों की तरह निकले लोगों को अचानक बदले मौसम के मिजाज ने परेशान कर दिया. आसमान बादलों से ढक गया, जिसमें सूर्यदेव छिप गये. हवा की रफ्तार तेज हो गयी. पहली बार इस मौसम में लोगों को ऐसी ठंड का एहसास हुआ. हालांकि दोपहर बाद शहरी क्षेत्र में तो बादल छटने के कारण निकली धूप से थोड़ी राहत मिली, लेकिन ग्रामीण इलाकों में मौसम सर्द ही बना रहा. दिसंबर के दूसरे ही सप्ताह में अचानक मौसम का यह मिजाज आने वाले दिनों में भीषण शीतलहर का संकेत दे गया. उल्लेखनीय है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में तीन दिनों तक घना कोहरा के साथ ठंड का कुछ अधिक एहसास हुआ था, लेकिन इसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया. नित्य धूप निकल रही थी. हवा की रफ्तार पर भी ब्रेक सा लगा हुआ था. एक दिन पहले रविवार को स्थिति यह रही कि तापमान का पारा सामान्य स्तर से उपर पहुंच गया. लिहाजा लोगों ने खूब राहत महसूस की और इस गुलाबी ठंड का मजा लिया. परंतु 24 घंटे के अंदर ही मौसम ने करवट बदल ली और सर्द हवा के थपेड़े परेशान करने लगे.

दो डिग्री नीचे गिरा पारा

पिछले कुछ दिनों से तापमान का पारा सामान्य रह रहा था. शनिवार को जहां यह 25 डिग्री दर्ज किया गया था, वहीं रविवार को औसत उच्चतम तापमान 25.7 डिग्री रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 0.2 डिग्री अधिक रहा. इसी बीच सोमवार को अधिकतम तापमान का पारा लगभग दो डिग्री नीचे उतर आया. यह 24 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम रहा. औसत न्यूनतम तापमान एक दिन पूर्व के 7.9 डिग्री से बढ़कर 11 डिग्री पर पहुंच गया.

स्कूली बच्चे रहे अधिक परेशान

हल्के गर्म कपड़ों से ठंड का सामना कर रहे लोगों के बदन पर अचानक बढ़ी ठंड ने गर्म कपड़ों का लबादा चढ़ा दिया. भरी दोपहरी में लोग टोपी, मफलर के साथ मोटे गर्म स्वेटर व जैकेट के साथ नजर आए. इस मौसम में बदलाव से सबसे अधिक परेशान स्कूली बच्चे नजर आये. खासकर ग्रामीण इलाकों के सरकारी स्कूल के बच्चे पतले कपड़ों में स्कूल पहुंचे, जहां दिनभर ठिठुरन का अनुभव करते रहे.

गर्म कपड़ों के बाजार में बढ़ी भीड़

मौसम में आए अचानक बदलाव से गर्म कपड़ों के कारोबार में उछाल आ गया है. सोमवार को बड़ी संख्या में लोग जैकेट, स्वेटर, मफलर, ग्लब्स, टोपी आदि की खरीदारी करते नजर आये. गर्म कपड़ों की दुकान सजा रखे रमेश गुप्ता ने बताया कि सर्वाधिक डिमांड अभी स्वेटर, मफलर और टोपी का है. मौसम बदलने से खरीदारों की भीड़ बढ़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version