Darbhanga News: चिकित्सक के बंद घर का ताला तोड़ तीन लाख के जेवर समेत 68 हजार नकदी की चोरी

Darbhanga News:सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ नरेंद्र ठाकुर के सुनसान घर का ताला तोड़कर शनिवार की रात चोरों ने लगभग चार लाख के गहने सहित नकदी की चाेरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 10:48 PM
an image

Darbhanga News: हनुमाननगर. मोरो थाना क्षेत्र के विशनपुर-अतरबेल पथ में कोलहंटा निवासी रिम्स से सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ नरेंद्र ठाकुर के सुनसान घर का ताला तोड़कर शनिवार की रात चोरों ने लगभग चार लाख के गहने सहित नकदी की चाेरी कर ली. डॉ ठाकुर इलाज के लिए पिछले एक महीना से दिल्ली में हैं. उनके पड़ोसी रिश्ते का भतीजा साकेत ठाकुर उनकी अनुपस्थिति में नियमित रूप से सुबह-शाम घर का ताला खोलकर बिजली बल्ब जलाया करते थे. रविवार की सुबह जब बल्ब बुझाने के लिए गये तो मुख्य ग्रिल का ताला कटा हुआ पाया. अंदर जाने पर सभी छह रूम का ताला टूटा हुआ था. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना गृहस्वामी समेत मोरो थाना को दी. इस पर सदल-बल मोरो थानाध्यक्ष पायल भारती वहां पहुंची.

जांच के लिए पहुंची एफएसएल की टीम

प्रारंभिक जांच के बाद एफएसएल की टीम को बुलाया. प्रारंभिक जांच के अनुसार चोर चहारदीवारी फांदकर परिसर में पहुंचे. ताला व कुंडी तोड़ अंदर गये. स्टील की आलमारी को तोड़कर उसके अंदर के गहने व नकदी चुरा ली. इस बाबत गृह स्वामी ने दूरभाष पर बताया कि लगभग तीन लाख के गहने जिसमें चार जोड़ी कान की बाली एवं एक अंगूठी समेत नकदी 68 हजार रुपये की चोरी हुई है. थानाध्यक्ष के अनुसार एफएसएल की रिपोर्ट के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version