Darbhanga News: बंद घर का ताला तोड़ कर नकदी सहित लाखों की चोरी

Darbhanga News:विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी में बंद घर का ताला तोड़ नकदी सहित लाखों के जेवरात की चोरी कर ली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 10:35 PM

Darbhanga News: दरभंगा. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी में बंद घर का ताला तोड़ नकदी सहित लाखों के जेवरात की चोरी कर ली गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार पुलिस बल के साथ सोमवार की देर शाम खुद पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही पीड़िता मीना झा से चोरी गश्े सामान के बाबत जानकारी ली. पीड़िता को चोरी के बारे तब जानकारी हुई जब वह सोमवार की शाम अपने आवास पर पहुंची. परिसर के मुख्य गेट से लेकर मकान के ग्रिल तक का ताला पूर्ववत लगा हुआ था, लेकिन जैसे ही वह अंदर पहुंची तो नजारा देखकर हतप्रभ रह गई. कमरे में सामान बिखरे पड़े थे. आभूषण गायब थे. वह चीत्कार कर उठी. शोर सुनकर आसपास के मोहल्लावासी पहुंचे. इसी बीच मोहल्लावासी ने थानाध्यक्ष को घटना के बारे में बताया.

मायके गयी थी पीड़िता

पीड़िता मीना झा ने बताया कि बच्चों के स्कूल में छुट्टी हो जाने के कारण वह 30 दिसंबर को अपने मायके चली गयी थी. घर में ताला लगा दिया था. सोमवार की शाम जब वह वापस लौटी, तो देखा कि सभी पांच कमरों के ताले टूटे पड़े थे. अन्य चार कमरों में चोर को कुछ भी नहीं मिला. एक कमरा में दो गोदरेज अलमीरा का ताला तोड़कर उसके सेफ में रखे सोना का दो जोड़ी मंगलसूत्र, दो जोड़ी टीका एवं नथिया, छह जोड़ी कान का गहना, हथशंकर एवं 15 हजार कैश चोर ले गए. कमरा के बेड एवं बारामदे पर रखे सोफा पर चांदी के कुछ जेवरात को वैसे ही बिखेर कर छोड़ दिया. कुछ आर्टिफिशियल आभूषण भी बिखरा पड़ा था. करीब चार से पांच लाख के आभूषण की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है. बताया जाता है कि चोर छत के रास्ते पहुंचे और आंगन के ऊपर लगे ग्रिल का ताला काट कर नीचे उतरे. बारी-बारी से सभी कमरों का ताला तोड़ डाला. एक कमरा में रखे दो गोदरेज के लॉक को तोड़कर सेफ में रखे कैश एवं जेवर ले उड़े. पीड़िता ने बताया कि उसके पति कम से बाहर रहते हैं. इधर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि मंगलवार को फिर से घटनास्थल की जांच की जाएगी. आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला जाएगा. करीब एक सप्ताह से घर खाली रहने के कारण फिलहाल घटना किस दिन हुई इसका अनुमान लगा पाना कठिन है, वैसे टेक्निकल टीम का भी जरूरत पड़ने पर सहारा लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version