Darbhanga News: दीवाली को लेकर बिजली सामग्री की दुकानों में रौनक

Darbhanga News:बिजली का झालर, रंगीन बल्ब, पानी वाला एलइडी दीया, हैंगिंग दीया, घूमने वाला आरती, घूमने वाले गणेश जी, झूमर व पार लाइट की अधिक बिक्री हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 10:33 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दीवाली को लेकर बिजली सामग्री की दुकानों में रौनक आ गयी है. सैदनगर, बाकरगंज, पंडासराय, खाजासराय, चट्टी चौक, कमर्शियल चौक, मौलागंज, मिर्जापुर, बेलवागंज, बेंता, अललपट्टी, दोनार, कादिराबाद, शिवधारा आदि के इलेक्ट्रिक बाजार में खरीदारों की भीड़ हो रही है. दुकानों में रंग-बिरंगी लाइट का डिस्प्ले कर खरीदारों को आकर्षित किया जा रहा है. बिजली का झालर, रंगीन बल्ब, पानी वाला एलइडी दीया, हैंगिंग दीया, घूमने वाला आरती, घूमने वाले गणेश जी, झूमर व पार लाइट की अधिक बिक्री हो रही है. इस बार भी बाजार में चाइना लाइट खूब उतारी गयी है. कम कीमत होने के कारण अधिकतर ग्राहक चाइनिज बल्बों की खरीदारी कर रहे हैं.

दो-चार दिनों के बाद कारोबार में आयेगी और तेजी

दुकानदारों का कहना है कि दीपावली में अभी समय है. दो-चार दिनों के बाद कारोबार में और तेजी आयेगी. फिलहाल होलसेल कारोबारी से खुदरा बिक्रेता खरीदारी कर रहे हैं. सैदनगर रोड स्थित लाइट विक्रेता नंदलाल ने बताया कि घूमने वाले गणेश जी और घूमने वाली आरती की डिमांड अधिक है. इसके अलावा रंगीन बल्बों के झालर भी काफी संख्या में बिक्री हो रही है. खाजासराय रोड स्थित लाइट एवं बल्ब के थोक एवं खुदरा विक्रेता शशांक चौधरी ने बताया कि दिवाली के लिए बल्बों की खरीदारी शुरू हो चुकी है. रंग-बिरंगे झालर के अलावा घरों के लिए लोग एलइडी बल्ब भी खरीद रहे हैं. कहा कि खरीदारी का रुझान बता रहा है, कि इस बार अच्छी बिक्री होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version