लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा का रहा पुख्ता प्रबंध

लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध रहा. निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 12:34 AM

दरभंगा. लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध रहा. निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी. जिले में मौजूद होमगार्ड के जवानों से लेकर महिला व पुरुष सिपाही, अतिरिक्त बल, अर्द्वसैनिक बल के जवान, दंगा नियंत्रण पार्टी, बीएमपी, सीआइएटी सहित पुलिस अधिकारी बूथों व विभिन्न इलाकों में डटे रहे. चुनाव में इस बार स्टैटिक बलों के साथ-साथ गश्ती पार्टियों की संख्या बढ़ायी गयी थी. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, सिटी एसपी शुभम आर्य, सदर एसडीपीओ वन अमित कुमार बूथों पर जा-जाकर मॉनेटरिंग कर रहे थे. प्रत्येक थाने पर गठित दो-दो क्यूआरटी टीम, फ्लाइंग स्कवाड, स्टैटिक टीम व थानों की क्लस्टर टीमें लगातार भ्रमण कर रही थी. चुनाव को लेकर जिले की अन्य जिलों से लगने वाली सीमा को सील कर दिया गया था. जिले के प्रवेश मार्ग पर लगातार चेकिंग अभियान जारी था. इस दौरान मार्ग से गुजरने वाली गाड़ियों का सघन चेकिंग किया जाता रहा. जिले में विभिन्न कंपनियों के लगभग छह हजार अर्द्वसैनिक बल के जवान निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर तैनात किये गये थे. सुदूर गांव व दियारा इलाकों के लिए ड्रोन कैमरा की व्यवस्था की गयी थी. कुछ अति संवेदनशलील बूथों के लिए सीसीटीवी कैमरों की भी व्यवस्था की गयी थी. सड़कों पर भी लगभग सन्नाटा पसरा रहा. काफी कम संख्या में वाहन सड़कों पर नजर आये. सुनसान सड़कों पर पुलिस की गाड़ियां दौड़ती रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version