Darbhanga News : एक ही रात दो मंदिरों में ताला तोड़कर लाखों के आभूषण व नकदी ले उड़े चोर

नेहरा थाना क्षेत्र में एक ही रात में दो मंदिरों में चोरी हुई. ताला तोड़ चोरों ने लाखों के जेवरात चुरा लिए. सूचना पर पुलिस पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 11:25 PM
an image

मनीगाछी. नेहरा थाना क्षेत्र में एक ही रात में दो मंदिरों में चोरी हुई. ताला तोड़ चोरों ने लाखों के जेवरात चुरा लिए. सूचना पर पुलिस पहुंची. एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. इस घटना से क्षेत्र में रोष है. बताया जा रहा है कि राघोपुर दक्षिणी पंचायत के गोढ़ियारी गांव स्थित बजरंगबली मंदिर एवं चंपापट्टी रजवाड़ा स्थित रामजानकी मंदिर में गुरुवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों के सामान एवं जेवरातों की चोरी कर ली. बजरंगबली मंदिर के पुजारी बैद्यनाथ दास ने बताया कि चोरों ने भगवान का सोना व चांदी की जेवरात के अलावा एलसीडी सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि जब हमारी निंद खुली तो हल्ला करते हुए बाहर निकलने की कोशिश की, तो देखा कि बाहर से चोरों ने ग्रिल बंद कर दिया था, जबकि रामजानकी मंदिर के पुजारी कारी यादव ने बताया कि मंदिर के दोनों गेंट का चोरों ने ताला तोड़कर भगवान के सभी सामान, मंदिर के अंदर बक्सा में रखे नकद के अलावा दानपेटी का भी ताला तोड़कर रुपये चुरा लिया. घटना की जानकारी पाकर थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने पुलिस बल के साथ दोनों मंदिरों का जायजा लिया. वरीय पदाधिकारियों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद एसडीपीओ आशुतोष कुमार व पुलिस इंस्पेक्टर राज कुमार मंडल ने भी घटनास्थल की जांच की. थानाध्यक्ष की सूचना पर घटनास्थल पर एफएसएल एवं टेक्निकल सेल की टीम ने जांच के लिए आवश्यक साक्ष्यों को भी संग्रहित किया. नेहरा थानाध्यक्ष राय ने बताया कि खोजी कुत्तों की टीम को भी बुलाया गया है. इस सम्बन्ध में दोनों मंदिरों के पुजारियों कारी यादव एवं बैद्यनाथ दास ने आवेदन दिया है. आवेदन में दोनों मंदिरों के लाखों के जेवरात में भगवान के मुकुट, मंदिरों की बैट्री, दान पेटिका एवं मंदिर में रखे करीब 35 हजार नकद की चोरी का उल्लेख किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी बिदुओं पर जांच शुरू कर दी गयी है. शीघ्र उद्भेदन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version