Darbhanga News : कन्हौली स्थित घर व दुर्गा मंदिर से लाखों का समान ले उड़े चोर

बरहमपुर पंचायत के कन्हौली स्थित एक घर व दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर चोर लाखों का समान ले उड़े.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 11:39 PM
an image

मनीगाछी. बरहमपुर पंचायत के कन्हौली स्थित एक घर व दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर चोर लाखों का समान ले उड़े. कन्हौली निवासी स्व. इंद्रकांत चौधरी के तीनों पुत्र बाहर रहते हैं. संतोष चौधरी दिल्ली, अशोक चौधरी आगरा व भास्कर चौधरी दुबई में रहते हैं. घर बंद रहता है. घर की साफ-सफाई के लिए एक महिला रुकमणी देवी प्रतिदिन आती है. वह साफ-सफाई करने के उपरांत घर चली जाती है. शुक्रवार को जब वह साफ-सफाई करने के पहुंची तो देखा कि मुख्य द्वार सहित सभी कमरे का ताला टूटा हुआ है. अलमारी व ट्रंक का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखे समान गायब हैं. गृहस्वामी संतोष चौधरी ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार एलसीडी टीवी, पीतल के कुछ बर्तन व कुछ जेवरात की चोरी हुई है. घर आने के बाद ही पूरी जानकारी मिलेगी. इधर चोरों ने दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर चोरी कर ली. भगवती का मुकुट व बर्तन गायब है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि दोनों जगह पुलिस जांच कर रही है. अभी तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version