Darbhanga News : आंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ का तीसरा प्रदेश सम्मेलन संपन्न
जिला परिषद सभागार में रविवार को डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ का तीसरा प्रदेश सम्मेलन आयोजित हुआ. उद्घाटन डॉ सूरज पासवान एवं विधायक रामप्रीत पासवान ने किया.
दरभंगा. जिला परिषद सभागार में रविवार को डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ का तीसरा प्रदेश सम्मेलन आयोजित हुआ. उद्घाटन डॉ सूरज पासवान एवं विधायक रामप्रीत पासवान ने किया. अध्यक्षता मनोज कुमार दास राजू तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राजद के प्रदेश महासचिव सुनीति रंजन दास, जिला परिषद अध्यक्ष सीता देवी, मानू के सहायक प्रोफेसर डॉ सोनू रजक उपस्थित थे. मौके पर मुकेश कुमार राय, डॉ हरेंद्र कुमार, संतोष कुमार पासवान, प्रदीप पासवान, मुद्रिका राम, महेश प्रसाद, भीम कुमार यादव, मनोज कुमार नारायण आदि भी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश संयोजक भीमसेन प्रसाद ने किया. कार्यक्रम में प्रदेश के कई जिलों के पदाधिकारी ने शामिल हुए. सम्मेलन के माध्यम से उच्च एवं उच्चतम न्यायालय में बहुजन समाज के प्रतिनिधित्व की मांग की गई तथा कॉलेजियम एवं लैटरल सिस्टम बंद करने का मुद्दा उठा. इस समाज के उत्थान के लिए आवश्यक बताया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है