बाइक की ठोकर से मधुबनी की महिला की मौत
एनएच-27 पर दिल्ली मोड़ के निकट पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार ने सड़क पर पैदल जा रही एक महिला को ठोकर मार दी
सदर. एनएच-27 पर दिल्ली मोड़ के निकट पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार ने सड़क पर पैदल जा रही एक महिला को ठोकर मार दी. इसमें महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान मधुबनी जिला के बिस्फी थाना अंतर्गत धेपुरा निवासी अमरेंद्र कुमार की 21 वर्षीया पत्नी निशा कुमारी के रुप में हुई. घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि निशा अपने मायका शीशो से शिवधारा बैंक में किसी काम से आयी थी. काम निबटाकर वह दिल्ली मोड़ स्थित पीएनबी में काम कराने ऑटो पकड़कर पहुंची थी. ऑटो से उतर वह पंजाब नेशनल बैंक पैदल जा रही थी. इसी बीच पीछे से एक अपाची बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी. इस घटना में महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी. दुर्घटना के बाद स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. ठोकर मारने के बाद युवक बाइक छोड़ भागने के फेर में था, लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने को कहा. स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सवार वाहन स्थल पर छोड़ उसे इलाज के लिए डीएमसीएच ले गया, जहां इलाज के क्रम में महिला ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके से पिता अस्पताल पहुंचे. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिये डीएमसीएच ले गये. इसके पश्चात मृतका के पिता के फर्द बयान पर थाना मेंं प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें मधुबनी जिला के सकरी थाना स्थित नरपतिनगर के श्याम चौपाल के पुत्र शंकर चौपाल को नामजद किया गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जहां से उसे बेल पर छोड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है