14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा की ठोकर से बुलेट सवार ममेरे-फुफेरे भाई की मौत

शनिवार की देर शाम हाइवा डीपर वाहन की टक्कर से बुलेट सवार ममेरे-फुफेरे भाइयों की मौत हो गयी.

सदर (दरभंगा). दरभंगा-सकरी पुराने एनएच-57 पर खुटवारा मोड़ के निकट शनिवार की देर शाम हाइवा डीपर वाहन की टक्कर से बुलेट सवार ममेरे-फुफेरे भाइयों की मौत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुलेट चकनाचूर हो गयी. इधर दो युवकों की एक साथ मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. उनकी पहचान खड़ुआ पंचायत के इस्लामपुर निवासी मो. जुगनू के पुत्र सरफू जमा जौहर उर्फ अफजल (23) व शाहजहां मुन्ना के पुत्र लाडले (21) के रूप में हुई. बताया जाता है कि दोनों बुलेट से दरभंगा से गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में खुटवारा मोड़ से पूरब पुल के नीचे एक हाइवा डीपर व बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. घटना के बाद हाइवा चालक भाग निकला. इस दुर्घटना में अफजल की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. लाडले की डीएमसीएच में इलाज के क्रम में हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस स्थल पर पहुंची. शव व घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच ले गयी, वहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. अफजल बीटेक तीसरे वर्ष का छात्र था. वह राजकोट गुजरात के मारवाड़ी यूनिवर्सिटी से शिक्षा ग्रहण कर रहा था. वहीं उसका फुफेरा भाई इंटर के बाद नीट की तैयारी कर रहा था. घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. रविवार को पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि हाइवा डीपर वाहन दिल्ली मोड़ के बस स्टैंड से पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि चालक भागते हुए बस स्टैंड में पहुंचा व गाड़ी लगाकर फरार हो गया. गाड़ी के मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें