अंधरी पोखर में गंदे पानी का बहाव, मर गयी हजारों मछलियां
नारी के अंधरी पोखर में गंदगी के कारण अचानक हजारों मछलियां मरकर पानी के ऊपर उपलाने लगी हैं
गौड़ाबौराम. नारी के अंधरी पोखर में गंदगी के कारण अचानक हजारों मछलियां मरकर पानी के ऊपर उपलाने लगी हैं. इससे पहले भी मरी हुई मछली देखी जाती थी, परंतु उनकी संख्या नगण्य होती थी. इस बात की आशंका को देखते हुए अक्तूबर 2023 से ही लगातार अधिकारियों को लिखा जा रहा था. मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री फूलो सहनी ने बताया कि नारी पंचायत के स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा सरकारी योजनाओं से बने नालों का पानी इसी पोखर में छोड़ दिया गया है. इन नालों में शौचालय के पानी का भी बहाव होता है. इसे लेकर शिकायत भी की गयी, परंतु कोई पहल नहीं हुई. इससे सरकारी राजस्व का भी नुकसान हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है