दरभंगा. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बालू घाट मे हुए 8 लाख रुपए लूट मामले का उद्भेदन कर पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा. साथ ही लूट के दो लाख रुपये भी बरामद किये. लूट के बाद से सभी बदमाश फरार थे. लूट की घटना के बाद बदमाशों ने किसी तरह का कोई साक्ष्य नहीं छोड़ा था और व्यवसायी ने भी लुटेरे की पहचान नहीं की थी. नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि लूट के बाद एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने एक एसआइटी टीम का गठन किया था जिसमें टेक्निकल सेल के कर्मियों को भी शामिल किया था. लूट की घटना के बाद से लगातार छापामारी की जा रही थी. छापामारी में तीन लुटेरे को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से दो लाख रुपए बरामद किया गया है. वहीं एक अन्य लुटेरे छोटू सहनी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेला दुर्गा मंदिर के पास का रहने वाला अर्जुन पासवान, सुंदरपुर सहनी टोला का सत्तो सहनी एवं बेला सुंदरपुर दुर्गा मंदिर के पास का रहने वाले कृपा सागर के रूप में हुई है. वहीं पूछताछ में एक अन्य साथी छोटू सहनी जो फरार चल रहा है, उसका नाम आया है. अर्जुन सहनी और सत्तो सहनी पर चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट सहित तीन-तीन मामला विश्वविद्यालय थाना में दर्ज है. दोनों पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. अन्य थानों में इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है या नहीं इसकी पड़ताल की जा रही है. सिटी एसपी ने बताया कि घटना के पूर्व भी लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था लेकिन सफलता नहीं मिली थी. बता दें कि 6 अप्रैल 2024 को बाजार समिति के थोक किराना व्यापारी के स्टाफ से 8 लाख रुपए की लूट हुई थी. प्रेसवार्ता के दौरान विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, दारोगा अशोक कुमार, अश्वनी कुमार उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
किराना व्यवसायी के कर्मी से लूट मामले में तीन अपराधी धराये
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बालू घाट मे हुए 8 लाख रुपए लूट मामले का उद्भेदन कर पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement