Darbhanga News: यूपी नंबर की ट्रक से तीन हजार लीटर विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
Darbhanga News:मब्बी-कमतौल पथ पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 3026.160 लीटर विदेशी शराब बरामद की है.
Darbhanga News: सदर. मब्बी-कमतौल पथ पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 3026.160 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यूपी नंबर की ट्रक (यूपी 16 एच-17842) भी जब्त कर ली. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक के माध्यम से बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना पर मब्बी-कमतौल मार्ग पर सघन जांच अभियान चलाया गया. इसी दौरान संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी तो उसमें से 3026.160 लीटर विदेशी शराब पायी गयी. ट्रक को तुरंत जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान पश्चिमी दिल्ली के नेहाल बिहार नगलाई निवासी मो. नौशाद आलम व मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के गंधौली निवासी राहुल पासवान के रूप में हुई. दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है. मब्बी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शराब तस्करी से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है. प्राथमिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि यह खेप उत्तर प्रदेश से बिहार लाया जा रहा था. मामले में तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है