सदर.
सोनकी थाना क्षेत्र के पांता गांव में सोमवार की शाम एक नेता की गाड़ी की ठोकर से एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पांता निवासी अजय लाल देव के तीन वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में हुई. बताया जाता है कि गाड़ी किसी पार्टी कार्यक्रम से लौट रही थी. इसी बीच हनुमान मंदिर चौक के पास हिमांशु खेलते-खेलते अचानक गाड़ी की चपेट में आ गया. घटना के बाद हिमांशु बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोग तुरंत उसे शहर के निजी अस्पताल ले गये.हादसे की खबर फैलते ही गांव वालों ने उस गाड़ी को घेर लिया. इसी दौरान सूचना मिलते ही सोनकी थानाध्यक्ष बसंत कुमार सदल-बल मौके पर पहुंचे. उन्होंने गाड़ी को पुलिस के हवाले करने का आग्रह किया. हालांकि ग्रामीणों ने पहले इलाज सुनिश्चित करने व मुआवजे की मांग रखी. मंगलवार की अहले सुबह इलाज के दौरान हिमांशु की मौत हो गयी. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अफवाह फैलाई गई कि गाड़ी में लाखों रुपये रखे हैं. अफवाह से माहौल और भी गरम हो गया. पुलिस को स्थिति नियंत्रण के लिए अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा. स्थिति तनावपूर्ण होते देख पुलिस ने ग्रामीणों से गाड़ी सौंपने की अपील की, लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस को बंधक बना लिया. इसके बाद सदर, पतोर, भालपट्टी सहित आसपास के कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जिला से दंगादल को भी बुलाया गया. काफी प्रयास के बाद मामला थोड़ा शांत हुआ, लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण ही बतायी जा रही है. घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ अमित कुमार ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन दिया. पीड़ित परिवार ने गाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस व ग्रामीणों के बीच कई दौर की बातचीत के बाद स्थिति को नियंत्रण में लिया जा सका. मामले में जांच चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है