Darbhanga news: दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत, चौथा गंभीर
Darbhanga news: बहेड़ा थाना क्षेत्र के बेनीपुर-बिरौल मुख्य मार्ग में जयंतीपुर स्थित मलिया चौक के निकट सोमवार की सुबह दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन बाइक सवार की मौत हो गयी.
Darbhanga news: बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के बेनीपुर-बिरौल मुख्य मार्ग में जयंतीपुर स्थित मलिया चौक के निकट सोमवार की सुबह दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन बाइक सवार की मौत हो गयी. वहीं एक का इलाज चल रहा है. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मृतक की पहचान बिरौल थाना क्षेत्र के रोहार निवासी संतोष यादव के 18 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार यादव, इसी गांव के उमेश यादव के पुत्र प्रकाश कुमार यादव तथा कुशेश्वरस्थान निवासी शंभु विश्वकर्मा के 32 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रुप में हुई. प्रकाश व चंदन आपस में चचेरे भाई बताये जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक रोहार निवासी चंदन व प्रकाश एक ही बाइक पर सवार होकर बेनीपुर की ओर जा रहे थे. वहीं कुशेश्वरस्थान निवासी सन्नी कुमार बेनीपुर से कुशेश्वरस्थान की ओर जा रहा था. दोनों की गाड़ी काफी तेज रफ्तार में होने के कारण मलिया चौक के निकट लीची बगान के सामने दोनाें में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. ठोकर लगने के बाद बुलेट व पैशन प्रो. का अगला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बीच सड़क पर एक साथ चार युवक इधर-उधर खून से लथपथ बिखड़ गये. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी. स्थिति इतनी भयावह थी कि सड़क पर पड़े मृत व अचेत युवकों को कोई उठाने तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. हालांकि स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए जख्मी युवक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना बहेड़ा पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही बहेड़ा पुलिस तत्काल पहुंची. शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल आयी, जहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है