Darbhanga News: पाठ्य पुस्तकों के लर्निंग आउटकम्स के आधार पर आयोजित होगा टीएलएम मेला 2.0

Darbhanga News:पाठ्य पुस्तकों के अधिगम प्रतिफलों के आधार पर विभिन्न स्तरों के टीएलएम मेला 2.0 आयोजित किये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 10:32 PM

Darbhanga News: दरभंगा. पाठ्य पुस्तकों के अधिगम प्रतिफलों के आधार पर विभिन्न स्तरों के टीएलएम मेला 2.0 आयोजित किये जायेंगे. इस मेले का शुरुआत संकुल स्तर से होगा. सबसे पहले राज्य में स्थापित 8827 स्कूल काम्प्लैक्स पर यह मेला आयोजित किया जायेगा. दरभंगा जिले के स्थापित रिसोर्स सेंटर पर इस मेला की शुरुआत होगी. इसमें प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिका अपने शिक्षण अधिगम सामग्री( टीएलएम) के साथ अपना विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसका आयोजन 31 जनवरी तक किया जा सकेगा. इस स्तर के मेला में चयनित अधिगम सामग्री के साथ संबंधित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला 2.0 में भाग लेंगे. इस मेला का आयोजन एक से 22 फरवरी तक होगा. जिला स्तर पर मेला का आयोजन 24 फरवरी से 13 मार्च तक किया जा सकेगा. इसमें प्रखंड स्तर के चयनित शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रदर्शन किया जायेगा.

निर्णायक मंडल में ये होंगे शामिल

विभिन्न स्तर पर इस तरह का होगा निर्णायक मंडली विभिन्न स्तर के निर्णायक दल में संकुल स्तर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी, स्कूल काम्प्लैक्स के अपना अध्यापक, ट्रेनिंग कॉलेज के प्रतिनिधि, सेवानिवृत शिक्षक अथवा शिक्षिका, प्रखंड स्तर पर कार्यरत गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे. इसी प्रकार प्रखंड स्तर के निर्णायक मंडल में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, प्रखंड साधन सेवी, सेवानिवृत्ति शिक्षक एवं शिक्षिका, ट्रेनिंग कॉलेज के प्रतिनिधि तथा प्रखंड स्तर पर कार्यरत गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि शामिल होंगे. वहीं जिला स्तरीय निर्णायक मंडली में जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ, जिला गुणवत्ता शिक्षा समन्वयक, जिला प्रोग्राम मैनेजर, डायट के प्रतिनिधि एवं जिला स्तर पर कार्यरत घर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे.

प्रत्येक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ पांच से 10 टीएएलम का होगा चयन

प्रत्येक स्तर पर सभी विषयों को मिलाकर श्रेष्ठ न्यूनतम पांच एवं अधिकतम 10 शिक्षण अधिगम सामग्री का चयन किया जाएगा. इस मेला में पहली से पांचवीं तक के छात्र छात्राओं के अधिगम आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए हिंदी, अंग्रेजी, गणित, पर्यावरण विज्ञान, उर्दू विषयों में ही टीएम विकसित किया जाना आवश्यक होगा. अन्य विषयों के टीएलएम पर निर्णायक दल द्वारा कोई विचार नहीं किया जायेगा. सभी स्तरों पर विजेता शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा, राज्य स्तर पर टीएम मेला 2.0 का आयोजन 26 27 मार्च को एससीईआरटी में आयोजित किया जाएगा. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने टीएलएम मेला के लिए विभिन्न कक्षाओं के लिए अधिगम प्रतिफल की सूची जारी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version