दरभंगा. जिले के सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों के प्रोफाइल की ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर शत प्रतिशत इंट्री 15 जून तक पूर्ण कर लेना है. मार्च महीने से बच्चों के प्रोफाइल की इंट्री हो रही है. प्रखंड स्तर पर प्रतिदिन 1000 प्रोफाइल एंट्री का टास्क था. गति धीमी होने पर पहली जून से 1500 बच्चों के प्रोफाइल का डेली इंट्री तैयार करने का लक्ष्य दिया गया. अब मात्र कल शनिवार तक का दिन शेष है. बताया जा रहा है कि बच्चों के प्रोफाइल एंट्री का लक्ष्य अभी भी कोसों दूर है. प्रोफाइल एंट्री के उपरांत ही बच्चों को वित्तीय वर्ष 2024- 25 से पोशाक, छात्रवृत्ति, नैपकिन, साइकिल सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अब तक जिले में 01 लाख 74 हजार 67 बच्चों के प्रोफाइल की इंट्री की गयी है. जबकि मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर उपलब्ध वित्तीय वर्ष 2023-24 के आंकड़ा के अनुसार प्रथम वर्ग से बारहवीं तक जिले के सरकारी विद्यालयों में नामांकित बच्चों की संख्या 07 लाख 33 हजार 73 है. चालू वित्तीय वर्ष 2024- 25 में बच्चों की संख्या में और वृद्धि हुई होगी. डीपीओ रवि कुमार ने कम उपलब्धि को लेकर सभी बीइओ से स्पष्टीकरण पूछा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है