Darbhanga News: आज दो दर्जन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 31787 मतदाता
Darbhanga News:प्रखंड के आठ पंचायतों में शुक्रवार को पैक्स चुनाव के लिए मतदान होगा.
Darbhanga News: सदर. प्रखंड के आठ पंचायतों में शुक्रवार को पैक्स चुनाव के लिए मतदान होगा. इन पंचायतों के 31 हजार 787 मतदाता 24 पैक्स उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को प्रखंड चुनाव कार्यालय में कर्मियों को मतदान सामग्री उपलब्ध करायी गयी. कर्मी आवंटित बूथों की ओर रवाना हो गये. इधर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात हैं. एआरओ सह बीडीओ रवि रंजन व संबंधित थानाध्यक्ष स्थिति पर नजर रखेंगे. प्रशासन ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है. बीसीओ नीतेश शर्मा ने बताया कि सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मालूम हो कि पैक्स चुनाव नौ पंचायतों में होना था. लेकिन रानीपुर में पैक्स अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य निर्विरोध चुने गये. वहीं प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य का चुनाव मात्र तीन पंचायतों में ही होगा. छह पंचायतों में कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध चुने गये हैं.
दर्जनभर पंचायतों में पैक्स चुनाव आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
तारडीह. प्रखंड के 12 पंचायतों में शुक्रवार को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन में बने डिस्पैच सेंटर पर प्रतिनियुक्त कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया. मतदान कर्मी आवंटित बूथों की ओर रवाना हो गये. इधर स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने के लिए जिला से पुलिस बल भेजी गयी है. मतदान केंद्र के आसपास सौ मीटर की दूरी तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. चुनाव में व्यवधान डालने वाले व शांति व्यवस्था भंग करने वाले पर पैनी नजर रखी जायेगी. बीडीओ सह आरओ प्रीति कुमारी ने बताया कि स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान के लिए सभी व्यस्था पूरी कर ली गयी है.चार पंचायतों के मतदाता 12 मतदान केंद्रों पर आज डालेंगे वोट
घनश्यामपुर. किरतपुर प्रखंड के चार पंचायतों में शुक्रवार को पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को मतदान कर्मियों के बीच सामग्री का वितरण किया गया. प्रखंड मुख्यालय से मतदान कर्मियों को बैलेट पेपर, बख्शा आदि के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. शाम तक सभी कर्मी आवंटित मतदान केंद्र पर पहुंच गये. वितरण स्थल पर बीडीओ युसूफ सिराज, सीओ आशुतोष कुमार सनी पुलिस जवान के साथ मौजूद थे. बता दें कि किरतपुर प्रखंड के चार पंचायतों में पैक्स चुनाव के लिए 12 केंद्र बनाये गये हैं. इन बूथों पर शुक्रवार को 6749 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बीडीओ ने बताया कि चार पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर बूथों पर मतदान कर्मियों को भेज दिया गया है. मतदान भयमुक्त और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन संकल्पित है.26 मतदान केंद्रों पर पैक्स चुनाव के लिए मतदान आज
जाले. प्रखंड क्षेत्र के नौ पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर गुरुवार को प्रतिनियुक्त कर्मियों के बीच मतदान सामग्रियों का वितरण किया गया. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि नौ पंचायतों में होने वाले चुनाव के लिए 26 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. इसमें पांच पंचायतों में केवल पैक्स अध्यक्ष का चुनाव होगा. वहीं कछुआ, राढ़ी उत्तरी, मस्सा व काजी-बहेड़ा पैक्सों का अध्यक्ष के साथ कार्यकारिणी का चुनाव कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी मतदान कर्मी सामग्री लेकर पोलिंग पार्टी के साथ आवंटित बूथों के लिए रवाना हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है