Darbhanga News: दरभंगा. सुबह नौ बजे अचानक आसमान स्याह बादलों से ढक गया. अंधेरा इस कदर छा गया मानो शाम ढल गयी हो. देखते ही देखते स्याह आसमान और हल्की ठंडी हवा के बीच मुसलाधार बारिश शुरू हो गयी. सुबह करीब 9.04 से शुरू हुई झमाझम बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया. गली-मोहल्लाें से लेकर मुख्य सड़क तक पानी में डूब गयी. घरों में वर्षा का पानी प्रवेश कर गया. सड़कों पर ढाई से तीन फूट पानी जमा हो गया. इससे होकर गुजरने वाले दो व चार पहिया वाहन चालकों की मुसीबत इसने बढ़ा दी. गाड़ियां बीच पानी में बंद पड़ जाती रही. पैदल चलना भी भारी पड़ रहा था. शहर पानी के बीच तैरता नजर आने लगा. जिधर नजर जा रही थी, पानी ही दिख रहा था. बाढ़ तो नहीं आयी है, पर नजारा बाढ़ सरीखा ही बन गया. सुबह करीब 5.45 बजे भी हल्की बारिश हुई थी. वहीं कुछ जगहों पर बिजली बाधित रहने की भी समस्या बनी रही. बेला व जेल पीएसएस से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति ठप रहने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
बनी रही नारकीय स्थिति
मुसलाधार बारिश से शहर नरक में तब्दील हो गया. चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा था. गली-मोहल्लाें से लेकर मुख्य सड़क तक पानी में डूबे रहने से आवागमन में लोगों को फजीहत झेलनी पड़ी. घरों में पानी घुस गया. लोगों को सामान बचाने के लिये पलंग व अन्य उंचे स्थल पर सुरक्षित रखने तथा पानी उपछने के लिये कठिन परिश्रम करना पड़ा. बारिश थमने के बाद धीरे-धीरे पानी का निकास होने से कम होने के बाद भी अंधेरा होने तक जलजमाव रहा.मिट गया सड़क व नाले के बीच का फर्क
मुसलाधार वर्षा से लगे जलजमाव के कारण नाला व सड़क में भेद कर पाना मुश्किल हो गया. सड़कें डूब गयी. घरों में पानी प्रवेश कर गया. दरभंगा टावर, प्रधान डाकघर रोड, नगर भवन, निगम कार्यालय, जेठियाही, भगवानदास मोहल्ला, सीएम साइंस कॉलेज परिसर, आयकर चौक से एमआरएम कॉलेज रुट, लक्ष्मीसागर मोहल्ला की सभी सड़कें, लक्ष्मीसागर विद्यापति चौक से जेपी चौक जाने वाली सड़क, गैस गोदाम रोड, बेला, परमेश्वर चौक से बापू चौक जाने वाली रुट, पूनम सिनेमा रोड, मिर्जापुर से खानकाह चौक जाने वाली सड़क, कर्पूरी चौक से डीएमसीएच जाने वाला रुट, पुरानी मुंसफी, उर्दू, स्वीट होम चौक, गुदरी, वीआइपी रोड, बलभद्रपुर, न्यू बलभद्रपुर, नवटोलिया, अभंडा, फैजुल्ला खां, बंगाली टोला, कटरहिया, कटहलवाड़ी सिंधी टोला सहित प्राय सभी मोहल्ले जलजमाव से प्रभावित दिखे.बाधित रही बिजली आपूर्ति
वर्षा के बीच बेला उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति ठप पड़ गयी. इंडस्ट्रियल एरिया में 11 केवीए लाइन व फील्ड में समस्या के कारण घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही. सुबह नौ बजे से दोपहर के तीन बजे तक बिजली आपूर्ति में समस्या बनी रही. जेल पीएसएस का रुलर ब्रेकडाउन हो जाने से सुबह 5.14 बजे से 9.04 तक बिजली आपूर्ति ठप रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है