Darbhanga News : डिवाइडर से टकरा कर टोटो पलटा, वृद्ध की मौत

बेला गुमटी से दिल्ली मोड़ जानेवाली सड़क में बुलेट शो रूम के पास मंगलवार को देर शाम टोटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया. इस घटना में उसपर सवार एक महिला सहित दो यात्री बुरी तरह घायल हो गये. इसमें एक वृद्ध की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 11:16 PM

सदर.

बेला गुमटी से दिल्ली मोड़ जानेवाली सड़क में बुलेट शो रूम के पास मंगलवार को देर शाम टोटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया. इस घटना में उसपर सवार एक महिला सहित दो यात्री बुरी तरह घायल हो गये. इसमें एक वृद्ध की मौत हो गयी एवं एक दूसरी महिला का किसी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान मधुबनी जिला के रामपुर पंडौल निवासी जीबनाथ राय के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि टोटो चालक दोनों यात्रियों को बैठाकर दिल्ली मोड़ की तरफ जा रहा था. इसी बीच बुलेट शो रूम के पास डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गया. इस घटना दोनों बुरी तरह घायल हो गये. वहीं, वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना पुलिस को मिली. सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह दलबल घटनास्थल पहुंचे. घायल वृद्ध को इलाज के लिये मेडिवल्ड ले जाया गया. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. वहीं महिला के परिजन बेहतर इलाज के लिये किसी निजी अस्पताल ले गये. पुलिस ने घटनास्थल से ऑटो जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. चालक तारालाही के मो. मईम का नाम बताया गया है. इधर, सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट चुकी है.

कमला नदी में स्नान के दौरान डूबने से बच्ची की मौत

सदर :

थाना क्षेत्र के गौसाघाट में बुधवार को सुबह कमला नदी में स्नान करने गयी एक बच्ची की डूबकर मौत हो गयी. मृतका की पहचान गौसाघाट निवासी सुनील कुमार यादव की सात वर्षीया पुत्री श्रृष्टि कुमारी के रूप मेंं हुई. श्रृष्टि अपने परिजन के साथ नदी में नहाने गयी थी. नहाने के क्रम में डूबकर उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पुलिस को मिली. सूचना पर सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों की मदद से लाश को बाहर निकाला. लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये डीएमसीएच भेजा. डीएमसीएच से पोस्टमार्टम करा शव उसके परिजन को सौंप दिया. इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना में यूडी का केस दर्ज किया गया है.

चौथे दिन संतोस पुल के निकट उपलाता मिला थरहटिया में डूबे युवक का शव

कुशेश्वरस्थान पूर्वी :

कोसी और कमला बलान नदी के संगम तट थरघटिया में डूबे युवक का शव घटना के चौथे दिन मोटकाही थाना के संतोष पुल के निकट करेह नदी में उपलाता हुआ मिला. अलौली थाना पुलिस की सूचना पर तिलकेश्वर थानाध्यक्ष अंकित कुमार ने मृतक के परिजन को शव की पहचान के लिए मोटकाही थाना भेजा. परिजन ने शव की पहचान बिरबल मुखिया के रूप में की. शव की पहचान होने पर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version