दरभंगा. डीएमसीएच में ट्रॉली की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अस्पताल प्रशासन सख्त हो गया है. नये संवेदक द्वारा कार्य संभालने के बाद से कार्य को और बेहतर करने की पहल की जा रही है. ट्रॉली मैन को ड्रेस कोड का अनुपालन करने को कहा गया है. बिना चादर के ट्रॉली के संचालन पर कार्रवाई की जायेगी. डयूटी पर समय से उपस्थिति, मरीज व परिजनों से पैसे की उगाही की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही गयी है. उपाधीक्षक डॉ हरेंद्र कुमार ने संवेदक को जल्द से जल्द ट्रॉली मैन को ड्रेस देने को कहा है, ताकि उसकी पहचान की जा सके. वहीं प्रत्येक ट्रॉली पर चादर की व्यवस्था को लेकर नर्स व सुपरवाइजर को हिदायत दी गयी है. जांच व वार्ड में शिफ्ट करने के दौरान मरीजों या परिजनों से पैसे की मांग करने की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की बात अस्पताल प्रशासन ने कही है. अस्पताल में ट्रॉली की समुचित व्यवस्था को लेकर उपाधीक्षक स्वयं मॉनेटरिंग कर रहे हैं. आपातकालीन सहित आइसीयू व वार्ड में ट्रॉली की समुचित व्यवस्था की गयी है. मरीजों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिये एक दर्जन ट्रॉली का इंतजाम किया गया है. इसके लिये तीनों शिफ्ट में 68 ट्रॉली मैन को आउटसोर्स पर रखा गया है. सबसे अधिक 18 ट्रॉली मैन की तैनाती आपातकालीन विभाग में की गयी है. यहां प्रत्येक शिफ्ट में तीन ट्रॉली मुहैया करायी गयी है. गायनिक व एमसीएच में 18 महिलाओं को ट्राली संचालन की जिम्मेदारी दी गयी है. पहली बार मेडिसिन फीमेल वार्ड के लिये दो महिलाओं को ड्यूटी मिली है. ट्रॉली की समस्या होने पर सुपरवाइजर से मरीज व परिजन संपर्क कर सकते हैं. अस्पताल प्रशासन ने सुपरवाइजर धनंजय सिंह का मोबाइल नंबर 9934044283 इसे लेकर जारी किया है. उपाधीक्षक डॉ हरेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल में ट्रॉली की व्यवस्था को बेहतर किया गया है. सुपरवाइजर व संबंधित विभाग की नर्स को हिदायत दी गयी है. बिना चादर के ट्राली ले जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है