दरभंगा. बिहार राज्य टेनिस बॉल क्रिकेट के तत्वावधान में जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित दो दिवसीय सलेक्शन ट्रायल के आधार पर 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया. चयनित खिलाड़ी 10 व 11 सितंबर को दरभंगा में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे. इसके बाद इन खिलाड़ियों में से 14 बेहतर खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश में 14 से 17 सितंबर तक होने वाले प्रथम जूनियर टी-10 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. शिविर के लिए चयनित खिलाड़ियों में भोजपुर के नवनीत कान्त, अभिषेक राय, मो. हसन, आयुष सिंह, लकी राज, निशांत दास, राजकुमार, अररिया के आशुतोष कुमार चौधरी, मो. अरबाज, मानव कुमार यादव, चिंटू कुमार राय, सुपौल के पवन कुमार, मो. राहिद आलम, मो. फिरदौस, राजदीप, वासिफ अली, सहरसा के तौसीफ आलम, गुलशन कुमार, अभिराज, आशीष कुमार, अभिराज, जहानाबाद के संत कुमार, निशांत सिंह धोनी, विकास कुमार, पटना के राहुल कुमार विशु, अंकित कुमार, राहुल कुमार, दरभंगा के अमन राज, मिसबाहउल इस्लाम, अभय बरोलिया व अंकुर शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है