18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: दुर्गापूजा को लेकर नौ अक्तूबर से बदल जायेगी शहर की यातायात व्यवस्था

Darbhanga News:दुर्गापूजा के अवसर पर शहर में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए 09 अक्तूबर की सुबह से 13 अक्तूबर तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

Darbhanga News: दरभंगा. दुर्गापूजा के अवसर पर शहर में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए 09 अक्तूबर की सुबह से 13 अक्तूबर तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. शिवधारा मोड़ से कादिराबाद बस स्टैंड तक बस, ट्रक, ट्रैक्टर या व्यवसायिक वाहनों की आवाजाही नहीं होगी. दरभंगा शहर में बहेड़ा (बेनीपुर) की ओर से आने वाले व्यवसायिक वाहन किसी भी स्थिति में दिलावरपुर दाल मिल से आगे नहीं आयेंगे. बहेड़ी की ओर से दरभंगा शहर में आने वाले सभी प्रकार के व्यवसायिक तथा चार पहिया वाहनों का परिचालन रामनगर आइटीआइ तक होगा. आवश्यकतानुसार देकुली मोड़ से बहादुरपुर थाना होते हुए चट्टी चौक तक वाहन आ सकेंगे. समस्तीपुर से दरभंगा आने वाले बड़े व्यवसायिक वाहन लहेरियासराय बस स्टैण्ड से आगे नहीं जायेंगे. दारूभट्टी से किलाघाट की ओर किसी भी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का परिचालन नहीं किया जा सकेगा. यातायात थानाध्यक्ष से कहा गया है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि 09 से 13 अक्तूबर तक शहर के अंदर बड़े वाहनों का प्रवेश नहीं हो सके. यातायात व्यवस्था को सुचारू ढ़ंग से संचालित करने को लेकर यातायात थानाध्यक्ष को स्वयं भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करने का आदेश दिया गया है.

शहर में दोपहर तीन बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा वाहनों का परिचालन

शहर में दोपहर तीन बजे से शाम चार बजे तक सभी प्रकार के वाहनों (ऑटो सहित) का परिचालन बन्द रहेगा. भंडार चौक से कोई भी वाहन कटहलवाड़ी मुहल्ला की ओर नहीं जाएगा. आरओबी के उपर से वाहनों का परिचालन किया जा सकेगा. आयकर चौक से कोई भी वाहन हसनचक की ओर नहीं जाएगा. विद्यापति चौक से भारी वाहनों का परिचालन कटहलवाड़ी मुहल्ला की ओर नहीं किया जा सकेगा.

शहर में नहीं आयेगी मुजफ्फरपुर से दरभंगा आने वाली बसें

मुजफ्फरपुर से दरभंगा आने वाली बसें दिल्ली मोड़ तक ही परिचालित होगी. इन बसों को शहर में नहीं लाया जा सकेगा. वहीं मधुबनी से मुजफ्फरपुर जाने वाली बसें सीधे फोरलेन से जायेगी. मधुबनी से दरभंगा होते हुए समस्तीपुर की ओर जाने वाली बसें 09 से 13 अक्तूबर तक दिल्ली मोड़ से भाया शोभन चौक, एकमी रोड, विशनपुर होते हुए जायेगी.

इन जगहों पर नहीं होगा ऑटो का ठहराव

दरभंगा रेलवे स्टेशन के बाहरी भाग, अललपट्टी, दोनार चौक, कादिराबाद बस स्टैंड के सामने सड़क पर ऑटो का ठहराव नहीं होगा. साथ ही बेंता चौक पर किसी भी परिस्थिति में ऑटो का ठहराव नहीं किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें