Darbhanga News: संध्या एवं प्रातकालीन अर्घ के दिन शहर की बदल जायेगी यातायात व्यवस्था

Darbhanga News:छठ घाटों पर भीड़ की संभावना तथा सड़कों पर जाम की स्थिति के मद्देनजर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए रूट निर्धारित करते हुए ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 10:22 PM

Darbhanga News: दरभंगा. आस्था के महापर्व छठ पर शहरी क्षेत्र के छठ घाटों पर भीड़ की संभावना तथा सड़कों पर जाम की स्थिति के मद्देनजर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए रूट निर्धारित करते हुए ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. एसडीओ विकास कुमार ने कहा है कि छह एवं सात नवंबर को चट्टी चौक से लहेरियासराय, पंडासराय रेलवे गुमटी से लोहिया चौक, एकमी घाट से लोहिया चौक मार्ग पूर्णतः बंद रहेगा. लोहिया चौक से बाकरगंज एवं पंडासराय की ओर मात्र पूजा से संबंधित वाहनों को ही जाने की अनुमति रहेगी. दारूभट्ठी चौक से बाकरगंज की ओर केवल पूजा से संबंधित वाहन को जाने की अनुमति दी गयी है. अन्य वाहन जीएन गंज से कॉमर्शियल चौक की ओर मुड़ जायेंगे. नाका छह से जिला स्कूल की ओर मात्र पूजा से संबंधित वाहनों के ही प्रवेश की अनुमति रहेगी. कहा है कि दिल्ली मोड़ से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः बंद रहेगा. यह व्यवस्था सात नवंबर की दोपहर 12.30 से आठ नवंबर की सुबह 10 बजे तक रहेगी.

बेला मोड़ से भंडार चौक की ओर नहीं जा सकेंगे सामान्य वाहन

बेला मोड़ से कटहलबाड़ी भंडार चौक की सामान्य वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. इस रूट में सिर्फ पूजा से संबंधित दो पहिया वाहन ही ले जाये जा सकेंगे. भण्डार चौक से ओवरब्रिज की व्यवसायिक वाहनों का परिचालन पूर्णतः बाधित रहेगा. रेलवे स्टेशन से हराही पोखर-विद्या मन्दिर की ओर जाने वाले मार्ग पूर्णतः बाधित रहेंगे. रेलवे स्टेशन से मिर्जापुर चौक होते हुए वाहनों की निकासी की जाएगी. डेनवी रोड से हराही पोखर जाने वाले मार्ग पूर्णतः बाधित रहेंगे. कर्बला से हराही पोखर जाने वाले मार्ग वाहनों के लिए पूर्णतः बंद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version