Train Accident: हादसे के बाद स्पेशल बागमती एक्सप्रेस यात्री को लेकर पहुंची दरभंगा, जाने यात्रियों ने क्या कहा
Train Accident: मैसुर से दरभंगा आने वाली वाली बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस के हादसे के बाद स्पेशल बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुरक्षित यात्री को लेकर सोमवार की अहले सुबह दरभंगा पहुंची. वही दरभंगा स्टेशन पर डरे सहमे यात्रिओं ने ट्रेन हादसे की पूरी कहानी सुनाई.
Train Accident: मैसुर से दरभंगा आने वाली वाली बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार को तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के कवरापेट्टई रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिसमे कई लोगों को चोटे आई. लेकिन किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई. हादसे के बाद स्पेशल बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुरक्षित यात्री को लेकर सोमवार की अहले सुबह दरभंगा पहुंची. वही दरभंगा स्टेशन पर डरे सहमे यात्रिओं ने ट्रेन हादसे की पूरी कहानी सुनाई. तथा भगवान को जान बचाने के लिए सुक्रिया किया. यात्रियों ने कहा कि हादसे के बाद रेलवे, प्रशासन और स्थानीय लोगो की ओर से पूरी मदद मिली.
क्या बोले यात्री
वहीं घायल यात्री सुनील कुमार ने कहा कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उसे वक्त खाना खाकर आराम कर रहे थे. अचानक तेज झटका लगा. मैं अपनी सीट से नीचे गिर गया और बेहोश हो गया. इसके बाद अन्य लोगों की मदद से मुझे बाहर निकल गया. जब मैं होश में आया तो हमारे पैर और सर से खून निकल रहा था. इसके बाद मेडिकल टीम आई और हमारा इलाज किया. वहीं उन्होंने बताया कि हादसे में काफी लोगों को चोटे आई हैं. उन्होंने कहा कि बाहर की स्थिति काफी डरावनी लग रही थी. एक डब्बा दूसरे डब्बे पर चढ़ी हुई थी. देखने वाली स्थिति नहीं थी. हादसे में मेरा सारा सामान गुम हो गया है. बैग में ही पैसा और टिकट था. सारा चीज गुम हो गया है.
वही यात्री मदीना और शाबिद ने कहा कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त ट्रेन में तेज आवाज हुई, बोगी के अंदर अफरातफरी मच गया. लोग कहने लगे कि गाड़ी पलट गई है. हमारी बोगी भी पटरी से अलग हो गई, लेकिन हमलोगों को कुछ हुआ नहीं. हादसे के बाद जब हम लोग बोगी से बाहर निकले तो जान माल का नुकसान नहीं देखे. हादसे में रेलवे को क्षति हुई है. तथा यात्री घायल हुए है. हादसे के वक्त बोगी के अंदर अपराध अफरातफरी का माहौल था. लोगों को समझ में नहीं आ रहा था की क्या हो गया है. वहीं उन्होंने बताया कि हादसे में घायल लोगों को चेन्नई के अस्पताल के भर्ती कराया गया है. तथा जो यात्री सुरक्षित थे, उन्हें चेन्नई से बागमती स्पेशल ट्रेन के द्वारा दरभंगा भेजा गया है.
बताते चले कि घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. रेलवे, पुलिस और फायर विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. वही घटना की गंभीरता को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि, घटना के कारण यात्रियों के बीच दरभंगा स्टेशन पर भय का माहौल देखा गया. वहीं दरभंगा स्टेशन पर खबर लिखे जाने तक 16 यात्रियों ने समान गुम हो जाने की शिकायत दर्ज कराई है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: जमीन सर्वे में जरूरी है खानापूरी पर्चा, जानिए इसे कहां से पा सकते हैं आप
Bihar : निकाल लीजिए रजाई-कंबल, बिहार में बदला मौसम का मिजाज, ठंड ने दी दस्तक