ऑडिटोरियम में अमीन व प्रधान लिपिकों को दिया प्रशिक्षण
नव चयनित बंदोबस्त सर्वेक्षण अमीन व प्रधान लिपिकों को दो -दो पाली में प्रशिक्षण दिया गया
दरभंगा. लहेरियासराय ऑडिटोरियम में आठ दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन शुक्रवार को नव चयनित बंदोबस्त सर्वेक्षण अमीन व प्रधान लिपिकों को दो -दो पाली में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक सह सदर डीसीएलआर संजीत कुमार ने राजस्व से संबंधित सामान्य अधिनियमों की जानकारी, लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम, चकबंदी अधिनियम एवं बीपीपीएचटी अधिनियम से अमीनों को अवगत कराया. हायाघाट सीओ अश्वनी कुमार ने भू-दान, चकबंदी, बीएलआर, भू- अर्जन एवं अन्य राजस्व अधिनियम की जानकारी दी. जबकि बंदोबस्त कार्यालय के लिए नव चयनित प्रधान लिपिक के लिए दो पाली में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी विजय कुमार ने कब्रिस्तान, वफ्फ बोर्ड, धार्मिक न्यास परिषद, मंदिर- मस्जिद, मठ इत्यादि की भूमि के विषय में बताया. बंदोबस्त कार्यालय के विशेष सर्वेक्षण कानूनगो प्रवीण कुमार ने प्रधान लिपिक को मानचित्र निर्माण की प्रक्रिया, ऑर्थो फोटोग्राफ का निर्माण, मानचित्र का सत्यापन एवं विभिन्न प्रकार के कंट्रोल बिंदु से अवगत कराया. चार शिफ्ट में आयोजित प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 तक संचालित हुआ. प्रत्येक शिफ्ट डेढ़ घंटे का था. बंदोबस्त कार्यालय प्रभारी पदाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि शनिवार को प्रशिक्षण का तीसरा दिन है. एडीएम राजस्व नीरज कुमार दास ने बताया कि दक्ष प्रशिक्षक द्वारा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग स्तर से जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है