दरभंगा. दरभंगा ऑडिटोरियम में आठ दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन शनिवार को नव चयनित बंदोबस्त सर्वेक्षण अमीन एवं प्रधान लिपिक को दो-दो पाली में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अमित कुमार ने प्रशिक्षु अमीनो को मानचित्र, प्रपत्र 06 से संबंधित खेसरा बार भौतिक विवरणी, किस्तवार की प्रक्रिया, ग्राम सीमा का निर्धारण एवं सत्यापन से संबंधित पाठ पढ़ाया. बंदोबस्त विभाग के विशेष सर्वेक्षण कानूनगो अमित रंजन ने प्रशिक्षु अमीनों को किस्तवाड की प्रक्रिया तथा ग्राम सीमा का निर्धारण एवं सत्यापन से संबंधित जानकारी दी. नव चयनित प्रधान लिपिकों को प्रशिक्षक सह सेवानिवृत्ति अपर समाहर्ता भू हदबंदी सफी अख्तर ने किस्तवार प्रक्रिया, ग्राम सीमा का निर्धारण एवं सत्यापन से संबंधित जानकारी दी. विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी शशांक कुमार प्रेमी तथा बंदोबस्त कार्यालय प्रभारी पदाधिकारी कमलेश कुमार ने भी प्रशिक्षण दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है