दरभंगा. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने नौ पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है. चार थानाध्यक्ष बदल दिये गये हैं. एसएसपी कार्यालय के डीसीबी शाखा प्रभारी सह पुनि संजीव कुमार चौधरी को कमतौल व सिंहवाड़ा के थानाध्यक्ष सह पुनि मनोज कुमार को सदर थानाध्यक्ष बनाया गया है. साइबर थाना के अपर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को बिरौल थाना की कमान सौंपी गयी है. अनुसंधान इकाई बिरौल में पदस्थापित पुअनि रंजीत कुमार चौधरी को सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष बनाया गया है. पुनि विजय कुमार यादव को बहेड़ा का अंचल निरीक्षक, बहेड़ा अंचल निरीक्षक राजकुमार मंडल, सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह, कमतौल थानाध्यक्ष पंकज कुमार व बिरौल थानाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी को पुलिस केन्द्र भेज दिया गया है. बाद में जारी नये आदेश में एसएसपी ने वीरेन्द्र चौधरी व पंकज कुमार को साइबर थाना और अमृत कुमार साह को एसएसपी कार्यालय के लोक शिकायत कोषांग में प्रभारी पद पर भेजा. पुनि राजकुमार मंडल को एसएसपी कार्यालय के डीसीबी शाखा का प्रभारी बनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है