अललपट्टी में ट्रेन से गिरकर अज्ञात महिला की मौत
अललपट्टी के निकट ट्रेन से गिरने के कारण एक महिला की मौत हो गयी.
बहादुरपुर. अललपट्टी के निकट ट्रेन से गिरने के कारण एक महिला की मौत हो गयी. खबर फैलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इसकी सूचना बहादुरपुर थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि ट्रेन से गिरने के कारण एक महिला की मौत हो गयी है. महिला की पहचान अभीतक नहीं हो पायी है. पोस्टमार्टम के बाद शव 72 घंटे तक डीएमसीएच में सुरक्षित पहचान के लिए रखा जायेगा.