11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से कटकर सिंहवाड़ा के बुजुर्ग की मौत

कोरा गांव निवासी 54 साल वषीय मुरारी मिश्र की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गयी.

दरभंगा. सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कोरा गांव निवासी 54 साल वषीय मुरारी मिश्र की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गयी. घटना मंगलवार को दोपहर दरभंगा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर हुई. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच लाया गया है. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है. जानकारी के अनुसार मुरारी मिश्रा मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज आइजीएमएस पटना एवं दरभंगा में डॉ पुलिन कुमार से चल रहा था. उनकी जेब से दरभंगा से समस्तीपुर का रेल टिकट मिला. जबकि वे गलती से रक्सौल जाने वाली गाड़ी में चढ़ गये थे. चलती गाड़ी से उतरने के क्रम में वे गिर गये. जीआरपी थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि ट्रेन के नीचे जाने के बावजूद वे सुरक्षित थे, लेकिन दूसरी तरफ से निकलने की कोशिश में सिर धर से अलग हो गया. परिजनों को सूचना दे दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें