डॉ विनोद चौधरी की पहली पुण्यतिथि पर विद्यापति सेवा संस्थान ने की श्रद्धांजलि

पूर्व विधान पार्षद डॉ विनोद कुमार चौधरी की पहली पुण्य तिथि पर विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 12:23 AM

दरभंगा. पूर्व विधान पार्षद डॉ विनोद कुमार चौधरी की पहली पुण्य तिथि पर विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. संस्थान के प्रधान कार्यालय परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अध्यक्ष सह कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. शशिनाथ झा, पूर्व विधान पार्षद प्रो. दिलीप कुमार चौधरी, मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत झा, विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने डॉ विनोद कुमार चौधरी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मौके पर पूर्व कुलपति प्रो. झा ने उनके लेखन शैली की विशेषता और व्यक्तित्व के मधुरता की चर्चा की. प्रो. दिलीप चौधरी ने उन्हें समाजशास्त्र का ज्ञाता, लोकप्रिय नेता और समर्पित समाजसेवी बताया. कमलाकांत झा ने जानकी नवमी के अवसर पर सरकारी अवकाश घोषित कराने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की चर्चा की. संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि वे आजीवन मिथिला के सामाजिक विकास के लिये संघर्षरत रहे. मिथिला के विकास से जुड़े अनेक मुद्दों को लेकर अपने संघर्ष के कारण वे मिथिला के जन-जन की यादों में हमेशा जीवंत बने रहेंगे. जीवकांत मिश्र, मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा, डॉ अनिल कुमार झा, विनोद कुमार झा, विजय कांत झा, गणेश कांत झा, चन्द्र शेखर झा बूढाभाई, चौधरी फ़ूल कुमार राय, दुर्गानंद झा, आशीष चौधरी, पुरुषोत्तम वत्स, नवल किशोर झा, मणिभूषण राजू आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version