डाकघरों में तिरंगा व गंगोत्री का गंगाजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध

लालबाग प्रधान डाकघर में शुक्रवार को डाक चौपाल लगाकर योजनाओं व उपलब्ध सामग्री की जानकारी ग्राहकों को दी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 11:46 PM

दरभंगा. लालबाग प्रधान डाकघर में शुक्रवार को डाक चौपाल लगाकर योजनाओं व उपलब्ध सामग्री की जानकारी ग्राहकों को दी गयी. डाकघर पहुंचे ग्राहकों को डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना, महिला सम्मान योजना, पीपीएफ, एमआइएस सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी डाकपाल अशोक कुमार झा व जनसंपर्क निरीक्षक दिलीप कुमार पासवान ने दी. डाकघर में 25 रुपये के दर से उपलब्ध राष्ट्रीय ध्वज तथा 30 रुपये के दर से उपलब्ध गंगोत्री का दो सौ एमएल गंगाजल लोगों को दिखाया गया. ग्रास रुट तक डाक सेवाओं का लाभ पहुंचाने की सरकार की सोच से अवगत कराया. लालबाग व लहेरियासराय प्रधान डाकघर में पांच-पांच सौ तिरंगा का स्टॉक उपलब्ध है. इसके अलावा उपडाकघरों में भी बिक्री के लिए ध्वज उपलब्ध कराया गया है. गंगाजल का भी स्टॉक पर्याप्त है. मौके पर डाक निरीक्षक राजू झा, आइपीपीबी की प्रबंधक निधि रानी, अभिकर्ता ध्रुव मंडल, सुषमा कुमारी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version