Darbhanga News: बिरौल. स्थानीय पुलिस ने दो अलग-अलग गांवों से दो फरार आरोपित को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसमें रतीरही गांव के रामबाबू साहु व बलाठ के राजू चौपाल शामिल है. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि रामबाबू साहु नाबालिग लड़की अपहरण मामले में काफी समय से फरार चल रहा था. वहीं राजू चौपाल के विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी किया गया था. बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दोनों आरोपित अपने-अपने गांव में हैं. सूचना मिलते ही पुलिस छापेमारी कर दोनों को घर से गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि सोमवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

