बहेड़ी (दरभंगा). बहेड़ी-बहेड़ा एसएच-88 पर माॅल के निकट सोमवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. तीसरे बाइक सवार को गंभीर अवस्था में शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान दोहट गांव के छपकी टोला निवासी शंभुलाल देव के पुत्र लक्ष्मी लाल देव (20) तथा इसी गांव के गंगाराम के पुत्र विशाल राम (16) के रूप में हुई. जख्मी युवक दौलत नद्दाफ का पुत्र सलामत (17) बताया गया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच भेज दिया. लोगों को समझकर शांत किया. इसके बाद आवागमन बहाल हो सका. जानकारी के अनुसार लक्ष्मी लाल देव, विशाल राम व सलामत एक ही बाइक पर सवार होकर बहेड़ी से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाजार में माॅल के निकट ठोकर मार दी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक का संतुलन बिगड़ते देख सलामत ने बाइक से नीचे छलांग लगा दी. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यह देख ट्रक चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. इसमें घायल लक्ष्मी लाल देव ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि विशाल राम को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर, घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी व अंचल पुलिस निरीक्षक राजकुमार मंडल पुलिस बल के साथ पहुंचे. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा कर शांत किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी. इधर, परिजनों के बीच कोहराम मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है