Darbhanga News: केवटी. अरुणाचल प्रदेश की पुलिस ने जीएसटी फर्जीवाड़ा मामले में रैयाम पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के वंशारा गांव में शुक्रवार की रात छापामारी कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें वंशारा गांव निवासी ललित कांत झा के पुत्र आशुतोष कुमार झा व ललित नारायण झा झा के पुत्र विपिन कुमार झा शामिल हैं. दोनों को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर थाना की पुलिस अपने साथ ले गयी. बताया जाता है कि दोनों ईटानगर थाना में दर्ज कांड संख्या 182/2024 जीएसटी के फर्जीवाड़ा मामले में नामजद आरोपि हैं. इस बावतएएसआइ रंधीर झा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित आशुतोष कुमार झा एवं विपिन कुमार झा पर सरकार के जीएसटी की फर्जी कंपनी बनाकर 99.31 करोड़ रुपए गबन करने का आरोप है. इस मामले में अन्य दो आरोपित फरार हैं.
कोलकाता में 10 वर्षों से रह रहे थे दोनों भाई
बताया जाता है कि वंशारा निवासी आशुतोष व विपिन सहोदर भाई हैं. दोनो भाई अपने पिता के साथ कोलकाता में करीब दस वर्ष से रह रहे हैं. दोनों भाई अपने ममेरे भाई केवटी थाना क्षेत्र के लदारी निवासी सीए आशीष कुमार झा के सहयोगी के रूप में काम करते थे. करीब दो वर्ष पूर्व सीए आशीष कुमार झा की मौत घर से कोलकाता कार से जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में हो गई थी. बताया जाता है कि अपने ममेरे भाई सीए आशीष कुमार झा की मौत के बाद दोनों ने कंपनी पर कब्जा जमा लिया और कार्य करने लगे. बताया जाता है कि आरोपित के पिता ललित कांत झा कोलकाता में शुरू से ही रबड़ कंपनी में काम करते हैं, दोनों पुत्र को पढ़ाई के बाद कोलकाता में ही रखकर सीए आशीष कुमार झा के अधीन काम पर लगा दिया था. बताया जाता है कि काफी कमाई के बाद दोनों गांव में आलीशान मकान बना रहे थे. वहीं पटना सहित अन्य शहर में भी आलीशान मकान बना रखा है.
सीमा हैदर व उसके पति का फोटो लगा करता था फेक आइडी का इस्तेमाल
जानकारी के अनुसार, इटानगर में राहुल जैन की सिद्धिविनायक ट्रेड मर्चेंट नाम की कंपनी चलती है. इस कंपनी में गिरफ्तार दोनों आरोपित भाई एकाउंटेंट का काम करते थे. शातिराना तरीके से अपनी कंपनी के ट्रेड मार्क में सीमा हैदर और उसके पति सचिन का फोटो लगाकर फेक आइडी का इस्तेमाल करते थे. इन लोगों ने सचिन जैन के साथ मिलकर राज्य सरकार का 99.31 करोड़ रुपये गबन कर लिया है. इस मामले में इटानगर थाना में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. मोबाइल लोकेशन के आधार इन दोनों को रैयाम थाना क्षेत्र के वंसारा गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है