कारतूस, खोखा व चोरी के लैपटॉप के साथ पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ा

मनीगाछी पुलिस ने बड़ी मात्रा में कारतूस, खोखा व चोरी के लैपटॉप के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 11:57 PM

दरभंगा. मनीगाछी पुलिस ने बड़ी मात्रा में कारतूस, खोखा व चोरी के लैपटॉप के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के अनुसार पुलिस ने 15 अप्रैल को राघोपुर उत्तरी पंचायत के नारायणपुर गांव में किराए के मकान में रह रहे एक युवक के घर से 12 कारतूस, दो खोखा, चार बुलेट, एक कारतूस, चार चार्जर बरामद किया. युवक लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज मुहल्ला निवासी मो. सफीक का पुत्र मो. अजीज बताया गया है. आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाला यह युवक महीनों से नारायणपुर गांव में किराए के मकान में रहता था. गांव में इसकी संदिग्ध गतिविधियों को लेकर सशंकित लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने इसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान युवक की गतिविधियां देखकर इसके किराए के मकान की तलाशी ली गयी. इसमें उसके घर से अवैध सामान बरामद किया गया. वहीं पूछताछ में उसकी निशानदेही पर लहेरियासराय के महाराजगंज निवासी वसीम अख्तर को हिरासत में लेकर उसके घर की तलाशी ली गयी. इस दौरान एक चोरी का लैपटॉप बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक से एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इस वाहन से ये लोग दिन को इलाके में भ्रमण कर परदेस में रहने वाले लोगों के घरों की रेकी कर रात को एकांत में उसके घरों में चोरी सहित अन्य घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके विरुद्ध थाना में कांड दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version