डायट में दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण संपन्न

शिक्षक प्रशिक्षण को आइसीटी से जोड़कर प्रासंगिक बनाया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 12:10 AM

दरभंगा. शिक्षक प्रशिक्षण को आइसीटी से जोड़कर प्रासंगिक बनाया जा रहा है. जिला सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत जिले की आवश्यकताओं पर आधारित डिजिटल प्रशिक्षण कार्यक्रम के निर्माण के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया है. यह बातें डायट में दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ संजय चौधरी ने कही. कहा कि शिक्षक अपने ज्ञान व कौशल का विकास कर बच्चों को दें बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें. दीक्षा समन्वयक सह व्याख्याता डॉ प्रदीप कुमार प्रसाद ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से विभिन्न शैक्षणिक सामग्री का निर्माण व उसका क्रियान्वयन व्यापक स्तर पर किया जाना है, ताकि अधिक से अधिक शिक्षक अपने ज्ञान व कौशल का विकास कर बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सके. सुजीत कुमार, डॉ प्रिंस, अमीषा भारती, डॉ प्रियंका कुमारी, संतोष कुमार, डॉ प्रवीण कुमार सिंह, प्रमोद कुमार प्रजापति व सत्यजीत राय ने सहयोग दिया. कार्यशाला में दीक्षा ऐप (ऑनलाइन) के लिए कोर्स व प्रोजेक्ट के विषयवस्तु निर्माण पर चर्चा हुई. इसमें जिले के हिंदी विषय विशेषज्ञ 20 शिक्षकों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version