अलीनगर. ””जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई”” यह कहावत शुक्रवार को प्रखंड के सहजौली गांव में एक बार चरितार्थ हुई. हुआ यूं कि गांव की चार बच्चियां दोपहर में स्नान करने के लिए ईदगाह पोखर गयी थी. इनमें से मो. सुल्तान की 10 वर्षीया पुत्री शाहीना खातून तथा मो. रमजानी की आठ वर्षीया पुत्री खैरून खातून के गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गई. दोनों को डूबते देख साथ गयी दो बच्चियां शोर मचाने लगी. शोर सुन ग्रामीण वहां जुट गये और पोखर में छलांग लगाकर डूबने वालों की तलाश शुरू की. काफी देर बाद काफी गहराई में जमीन से चिपकी दोनों बच्चियां मिली. दोनों को बाहर निकाल आनन-फानन में अलीनगर सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चियों को खतरे से बाहर बताया. हालांकि बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की खबर फैलते ही अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना पर पुलिस भी पहुंची. लोगों का कहना था कि भगवान की कृपा से काफी देर पानी में रहने के बावजूद दोनों बच्ची सुरक्षित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है