Darbhanga News: ट्रैक्टर पर बैठी दो बच्चियां गिरी, रोटावेटर की चपेट में आने से एक की मौत

Darbhanga News:मखनाही टोल के पास खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर के रोटावेटर की चपेट में आने से नौ वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:50 PM

Darbhanga News: बिरौल. इटवा-शिवनगर गांव स्थित मखनाही टोल के पास खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर के रोटावेटर की चपेट में आने से नौ वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. वहीं दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतका की पहचान दर्शन मुखिया की पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में हुई, जबकि घायल बच्ची पड़ोसी कमलेश मुखिया की 12 वर्षीय पुत्री सुधा कुमारी बतायी गयी है. सुधा का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. बताया जाता है कि कमलेश मुखिया के खेत की जुताई गांव के ही ट्रैक्टर चालक कर रहा था, इसी दौरान प्रीति व सुधा ट्रैक्टर पर बैठ गयी. जोतने के क्रम में दोनों बच्चियां अचानक नीचे गिर गयी और रोटावेटर की चपेट में आ गयी. इस हादसे में प्रीति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सुधा गंभीर रूप से घायल हो गयी.

ग्रामीणों ने चालक को पकड़ किया पुलिस के हवाले

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. साथ ही घायल सुधा को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इस घटना से गांव में मातम पसरा गया है. मृतक बच्ची प्रीति छह भाई-बहनों में सबसे छोटी थी. उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका के पिता दिल्ली में काम करते हैं. घटना की सूचना मिलते ही गांव के लिए रवाना हो गए हैं. प्रीति की मां कामिनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version