आपस में भिड़े दरभंगा मेडिकल कॉलेज के दो जूनियर डॉक्टर
एक चिकित्सक ने दूसरे पर चाभी से वार कर दिया, जिसमें एक घायल हो गया. उसके सिर में चोट लगी.
दरभंगा. दरभंगा मेडिकल कॉलेज के दो जूनियर डॉक्टर आपस में भिड़ गये. जानकारी के अनुसार दोनों में जमकर मारपीट हो गयी. एक चिकित्सक ने दूसरे पर चाभी से वार कर दिया, जिसमें एक घायल हो गया. उसके सिर में चोट लगी. हल्ला होने पर विभाग के कर्मियों व दूसरे डॉक्टर ने झगड़ा को शांत कराया. घायल छात्र एफआइआर दर्ज कराने के लिये बेंता थाना पर पहुंचा. पुलिस ने चिकित्सक को पहले इलाज कराने की सलाह दी. उसके बाद लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही. इलाज कराने को लेकर जूनियर डॉक्टर आपातकालीन विभाग पहुंचा. चिकित्सा के दौरान पर्ची पर कन्टेक्ट टू लोकल पुलिस लिखा गया है. घटना दोपहर करीब 12 बजे रेडियोलॉजी विभाग की है. दोनों चिकित्सकों में एक बिहार व दूसरा हरियाणा का रहने वाला है.
आपसी वर्चस्व के लिए विवाद होने की कही जा रही बात
घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि दोनों जूनियर डॉक्टर एक साथ रह रहे थे. किसी का मोबाइल नंबर लेने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. यह भी कहा जा रहा है कि दोनों डॉक्टर देर रात किसी पार्टी में एक साथ ही थे. दोनों चिकित्सकों के बीच विवाद का कारण सीनियर व जूनियर का भी कहा जा रहा है. आपसी वर्चस्व को लेकर विवाद होने की भी बात सामने आ रही है. मामला को शांत करने के लिये डीएमसी प्रशासन ने पहल की. प्राचार्य डॉ केएन मिश्रा सहित अन्य वरीय चिकित्सकों ने दोनों को समझाकर किसी तरह मामला को शांत कराया. दोनों के बीच के विवाद सुलझा लेने की बात डीएमसी प्रशासन कह रहा है. बेंता थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया किदरभंगा मेडिकल कॉलेज के दो जूनियर डॉक्टरों के बीच विवाद हुआ है. इसे लेकर अभी तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है