जाले.बोगस वोटिंग करने के आरोपित चार लोगों को स्थानीय थाना से 20 मई की रात छुड़ा कर ले जाने के मामले में सिटी एसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में गठित एसआइटी की टीम ने एक प्राथमिकी व एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को उसके घर से पकड़ा गया है. दोनों की पहचान देवरा बंधौली निवासी प्राथमिकी अभियुक्त मो. शहनवाज आलम व अप्राथमिकी अभियुक्त छोटी महुली निवासी मो. इस्तेयाक उर्फ टुन्नु के रूप में हुई. पुलिस ने दोनों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एसआइटी के छापेमार दल में पुलिस निरीक्षक कमतौल उदय शंकर, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कमतौल, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिमरी, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष केवटी, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिंहवाड़ा, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रैयाम, पुलिस निरीक्षक अमित कुमार तकनीकी कोषांग, सिपाही रामबाबू राय तकनीकी कोषांग के साथ सशस्त्र बल शामिल थे. इस मामले में अब तक चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें तीन अप्राथमिक व एक प्राथमिकी अभियुक्त है. अभी भी पुलिस की गिरफ्त से 23 नामजद व 130 अज्ञात आरोपित बाहर है. पुलिस लगातार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एसएसपी का कहना है कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 20 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान देवरा बंधौली से तीन युवती व एक युवक को फर्जी मतदान के प्रयास के आरोप में हिरासत में लिया गया था. उसी रात लगभग 11.30 बजे 150 से 160 की संख्या में असामाजिक तत्व थाना में घुस गये. महिला पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते हुए हिरासत में लिये गये आरोपितों को जबरन छुड़ाकर ले गए. इस मामले में थानाध्यक्ष के बयान व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 24 ज्ञात समेत 130 से अधिक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस निरीक्षक कमतौल ने बताया कि सभी 24 नामजदों की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट प्राप्त कर लिया गया है. सभी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. फरार रहने की स्थिति में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है