चाकूबाजी मामले में जख्मी के बयान पर दो नामजद

चाकूबाजी के आरोप में गांव के ही दो लोगों को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 11:48 PM

बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के रढ़ियाम निवासी कृष्ण कुमार महतो के द्वारा बेंता ओपी में दिए गए फर्द बयान के आधार पर गुरुवार को बहेड़ा थाना में चाकूबाजी के आरोप में गांव के ही दो लोगों को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बेंता ओपी में दिए बयान में कृष्ण कुमार ने गांव के ही प्रभाष कुमार महतो व राम विलास महतो पर किसी साजिश के तहत बेटे विपिन कुमार महतो को घर से बुलाकर चाकू से हमला कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. कहा है कि गत 21 मई को विपिन कुमार महतो को प्रभाष कुमार महतो ने फोन कर गांव के एक बगल के गाछी में बुलाया. वहां रामविलास पूर्व से ही मौजूद था. दोनों ने खिला-पिलाकर हत्या की नीयत से उसपर चाकू से हमला कर दिया. शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुटे. जख्मी हालत में उसे बहेड़ा पीएचसी में इलाज के लिए लाया गया, जहां स्थिति गंभीर देख उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं डीएमसीएच में भी उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच जाने की सलाह दी गयी. फिलहाल वह दरभंगा के एक निजी क्लीनिक में इलाजरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version